Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों पर शिवजी की होगी कृपा, सौभाग्य में बदलेगा दुर्भाग्य

Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि पर अद्भुत संयोग, इन 3 राशियों पर शिवजी की होगी कृपा, सौभाग्य में बदलेगा दुर्भाग्य

Paush Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि का पावन पर्व हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाते हैं. इस साल की अंतिम शिवरात्रि पौष शिवरात्रि है. साल 2024 की अंतिम मासिक शिवरात्रि का पर्व 29 दिसंबर 2024 को पड़ रही है. यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से आर्थिक तंगी दूर होती है साथ ही, मनचाहा वर की प्राप्ति होती है. ज्योतिषविदों की मानें तो शिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. ये अद्भुत संयोग 3 राशि के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर मासिक शिवरात्रि पर कौन सी राशियों को लाभ होगा? पौष मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त क्या है? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

पौष मासिक शिवरात्रि 2024 मुहूर्त

29 दिसंबर को पौष मासिक शिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त यानी निशिता मुहूर्त रात 11 बजकर 56 मिनट से देर रात 12 बजकर 51 मिनट तक है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त 05:24 ए एम से 06:18 ए एम तक है, वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है.

मासिक शिवरात्रि 2024 पर इन राशियों का गोल्डन टाइम

सिंह: ज्योतिषाचार्य की मानें तो मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की सिंह राशिवालों पर विशेष कृपा रहेगी. इन जातकों को कारोबार में लाभ मिलेगा. साथ ही, व्यापार में तेजी से विस्तार होने का योग बन रहा है. इसके अलावा, इन जातकों को खोया हुआ प्यार भी मिल सकता है.

मकर: इस राशि वालों के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन पैसों के मामले में लाभकारी होने वाला है. माना जा रहा है कि इनके धन-वैभव में वृद्धि होगी. ऐसे में इस दिन शिव जी का काले तिल और गंगाजल से अभिषेक करें.

मिथुन: मिथुन राशि वालों के लिए यह पावन दिन बहुत ही मंगलकारी होने वाला है. माना जा रहा है कि ये लोग घर, मकान या फिर वाहन में निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही इन्हें शिव कृपा की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: कुंभ में कहां से आते हैं लाखों नागा साधू? मेला समाप्ति पर कहां हो जाते अदृश्य, जानें इनसे जुड़ी बातें

ये भी पढ़ें:  Maha Kumbh 2025: अगर महाकुंभ न जाएं तो कैसे मिलेगा पुण्य? घर बैठे ही करें ये 3 उपाय, स्नान का मिल जाएगा लाभ!

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Zodiac Signs

Source link

Previous post

Arhar Dal Astro: ये दाल श्रीकृष्ण को चढ़ाने से होगा भाग्योदय, मानसिक शांति के साथ ग्रह दोषों से भी मिलेगा छुटकारा!

Next post

Shivling Puja: भगवान शिव पर नहीं चढ़ाते लाल गुलाब, जानिए किस रंग का फूल चढ़ाना शुभ! परेशानियां होंगी दूर!

You May Have Missed