Astro Tips: राहु-केतु, शनि तुरंत कर देंगे आप पर कृपा! बस इन जानवरों की करनी होगी सेवा, जानें अचूक उपाय
Last Updated:
Rahu Ketu Shani Upay: राहु-केतु और शनि को ज्योतिष शास्त्र में क्रूर ग्रह माना गया है. ये अगर नाराज हो गए तो जातक बर्बाद भी हो सकता है. ऐसे में ये उपाय आपके काम आएगा…
हाइलाइट्स
- राहु के लिए कुत्ते की सेवा करें
- शनि के लिए कौवे को भोजन कराएं
- मंगल के लिए चीटियों को आटा डालें
जरूर करें इन जीवों की सेवा
शास्त्रों के अनुसार, कुत्ते का संबंध राहु से माना गया है. यदि आपके जीवन में मानसिक तनाव, गलतफहमियां, फैसले लेने में कठिनाई या अचानक से बाधाएं आने लगी हैं, तो निश्चित रूप से राहु खराब है. अगर यह लक्षण दिखाई दें तो कुत्तों की सेवा करनी चाहिए. उन्हें खाना खिलाने और उनकी देखभाल करने से राहु के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
शनि के लिए इस पक्षी की सेवा करें
शास्त्रों के अनुसार, कौवे की सेवा करना भी इंसानों के लिए बहुत लाभदायक है. धर्मशास्त्र के अनुसार, कौवों को भोजन कराने और विशेष रूप से रोटी या चावल खिलाने से शनि ग्रह शांत होता है. साथ ही साथ कौवा पितृ दोष को शांत करने में भी सहायक होता है. यह पितृदोष और दीर्घकालिक समस्याओं को भी कम करता है और आकस्मिक घटनाओं के प्रभाव को कम करता है.
वहीं, यदि जीवन में मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, धन, ज्ञान और भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है, तो समझना चाहिए कि मंगल ग्रह की परेशानी से काम अटक रहा है. ऐसे में आपको चीटियों को आटा या शक्कर डालनी चाहिए. इससे क्रोध और तनाव दूर होते हैं, जीवन में स्थिरता आती है और धैर्य बढ़ता है.
बिल्ली को दूध पिलाना भी फायदेमंद
बिल्ली की सेवा करना और बिल्ली को दूध पिलाना या भोजन कराने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इससे राहु ग्रह शांत होता है. यह ग्रह भ्रम, डर और अचानक समस्याओं के साथ मानसिक अशांति को कम करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


