अगर नहीं मिल रहा प्यार, पैसा और सुकून तो आजमाएं ये 5 सिद्ध और सरल आध्यात्मिक उपाय, बदल सकती है जिंदगी की दिशा
Last Updated:
Easy Remedies For Love, Money And Peace : कुछ उपायों को करने से पहले मन में श्रद्धा और भरोसा होना सबसे ज़रूरी है, ये कोई जादू नहीं हैं, बल्कि ऐसे तरीके हैं जो आस्था और पॉजिटिव सोच को मज़बूत करते हैं, अगर आप सही…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्यार में सुधार के लिए सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं.
- आमदनी बढ़ाने के लिए शुक्रवार को अनार और गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- शांति के लिए रोज़ सुबह खाली पेट गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाएं.
Easy Remedies For Love, Money And Peace : हर किसी की ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसा वक्त आता है जब लगता है कि चीज़ें हमारे हिसाब से नहीं चल रहीं – न प्यार मिल रहा है, न पैसा और न ही सुकून. कई बार हम बहुत कोशिशों के बाद भी मनचाही चीज़ें नहीं पा पाते. ऐसे में कुछ आसान और आस्था से जुड़े उपाय हमारे लिए मददगार साबित हो सकते हैं. यह आर्टिकल उन्हीं घरेलू और आध्यात्मिक उपायों के बारे में है, जिन्हें अपनाकर आप अपने रिश्ते मज़बूत बना सकते हैं, आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं और अपने जीवन में शांति और स्थिरता ला सकते हैं, ये उपाय आस्था पर आधारित हैं और सदियों से आज़माए जा रहे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषााचार्य अंशुल त्रिपाठीसे.
1. प्यार में सफलता चाहिए? करें ये उपाय
अगर आपको बार-बार रिश्तों में धोखा मिल रहा है या फिर सच्चा प्यार मिल ही नहीं रहा, तो हर सोमवार शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाइए. ऐसा करने से आपके जीवन में प्रेम संबंधों में सुधार आने लगता है. यह उपाय उन लोगों के लिए खास है जो चाहते हैं कि उनका रिश्ता मज़बूत और टिकाऊ बने.
2. पैसों की तंगी हो जाए दूर – अनार और गन्ने का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी बढ़े और पैसे से भरी ज़िंदगी मिले, तो शुक्रवार के दिन अनार का जूस और गन्ने का रस मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस उपाय को श्रद्धा से करने पर कहा जाता है कि पैसों का प्रवाह तेज़ हो जाता है और खर्च से ज़्यादा कमाई होने लगती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आमदनी बढ़े और पैसे से भरी ज़िंदगी मिले, तो शुक्रवार के दिन अनार का जूस और गन्ने का रस मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस उपाय को श्रद्धा से करने पर कहा जाता है कि पैसों का प्रवाह तेज़ हो जाता है और खर्च से ज़्यादा कमाई होने लगती है.
3. दुश्मनों से हैं परेशान? अपनाएं ये उपाय
अगर आपके जीवन में ऐसे लोग हैं जो बार-बार परेशानियां खड़ी कर रहे हैं, तो शनिवार के दिन काले तिल थोड़े से पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके शत्रु शांत हो जाते हैं. यह उपाय करते समय मन में साफ़ इरादा रखें और किसी को नुकसान पहुंचाने की भावना न रखें.
अगर आपके जीवन में ऐसे लोग हैं जो बार-बार परेशानियां खड़ी कर रहे हैं, तो शनिवार के दिन काले तिल थोड़े से पानी में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके शत्रु शांत हो जाते हैं. यह उपाय करते समय मन में साफ़ इरादा रखें और किसी को नुकसान पहुंचाने की भावना न रखें.

4. सुख-शांति के लिए सिर्फ इतना करें
कई बार हम चाहते हैं कि घर में शांति बनी रहे, रिश्तों में मिठास आए और मन शांत रहे. इसके लिए आप रोज़ सुबह खाली पेट गंगा जल या साफ पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं. यह बहुत ही सरल उपाय है जिसे रोज़ किया जा सकता है. कहा जाता है कि इससे न सिर्फ आपके घर का माहौल सुधरता है, बल्कि मानसिक तनाव भी धीरे-धीरे कम होने लगता है.
कई बार हम चाहते हैं कि घर में शांति बनी रहे, रिश्तों में मिठास आए और मन शांत रहे. इसके लिए आप रोज़ सुबह खाली पेट गंगा जल या साफ पानी शिवलिंग पर चढ़ाएं. यह बहुत ही सरल उपाय है जिसे रोज़ किया जा सकता है. कहा जाता है कि इससे न सिर्फ आपके घर का माहौल सुधरता है, बल्कि मानसिक तनाव भी धीरे-धीरे कम होने लगता है.
5. मनोकामना पूरी करने का तरीका
अगर आपके मन में कोई खास इच्छा है जो पूरी नहीं हो रही, तो सोमवार या प्रदोष के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और जल अर्पित करें. साथ ही साफ मन से अपनी इच्छा ज़रूर कहें. माना जाता है कि भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी सच्ची प्रार्थना को ज़रूर सुनते हैं.


