Tarot Rashifal, 5 August: कर्क, मकर समेत 5 राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, सिंह राशि वाले पैसों का लेन-देन न करें! जानें 12 राशियों का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, मेष राशि वालों का सबके काम में सहयोग करना और विनम्रता से पेश आना आपके स्वभाव का हिस्सा है. इसी स्नेही व्यवहार के कारण कार्यस्थल और पारिवारिक जीवन में सभी आपको पसंद करते हैं. कार्यशैली की विविधता ने उच्च अधिकारियों की प्रशंसा अर्जित की है. कार्यस्थल पर अच्छे व्यवहार के कारण सभी आपको बहुत पसंद करते हैं. लोगों के प्रति पूर्वाग्रह के कारण, आप कभी-कभी लोगों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें. अपना नज़रिया बदलें. लोगों को समझने का नज़रिया बदलना ज़रूरी है. आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी के बारे में बनी धारणा को बदलने की कोशिश करें. गलत धारणा के कारण वैवाहिक जीवन में काफ़ी मतभेद बढ़ सकते हैं. दूसरों की बातों को समझने की कोशिश करें. अगर कोई बाहरी व्यक्ति आपको परिवार के किसी सदस्य के प्रति भड़काने की कोशिश कर रहा है, तो पहले उसकी बातों की अच्छी तरह जाँच-पड़ताल कर लें. उसके बाद ही दूसरे व्यक्ति को समझने की कोशिश करें.
वृषभ (दी लवर्स) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, वृषभ राशि वालों के आज अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होने की संभावना बन रही है. कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों ने किसी अफवाह के चलते आपसे स्पष्टीकरण मांगा है. आप अपनी बेगुनाही साबित करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. किसी सहकर्मी का सहयोग इस कोशिश को कामयाब बनाने में आपकी मदद कर सकता है. परिवार में किसी विवाद के चलते किसी तरह की हाथापाई होने की संभावना है. सभी एक-दूसरे से बात करने से कतराते नज़र आएंगे. ईर्ष्या के चलते आपके पड़ोस के किसी व्यक्ति ने लोगों के मन में आपके खिलाफ ग़लतफ़हमी पैदा करने की नाकाम कोशिश की है. कुछ लोग इसे सच मान सकते हैं. मुंह के छालों के कारण होने वाला दर्द आपको बहुत परेशान कर रहा है.
टैरो कार्ड के अनुसार, मिथुन राशि वालों को आज घरेलू कार्यों को पूरा करने में दोस्तों का साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में चालाकी से आपसे कोई अच्छा मौका छीनने की कोशिश कर सकता है. अगर किसी व्यक्ति का व्यवहार आपके साथ बहुत ज़्यादा मीठा है, तो आपको यहां सतर्क रहना चाहिए. काम या निजी जीवन से जुड़ी कोई भी बात सोच-समझकर ही दूसरे व्यक्ति से साझा करें. किसी पर भी ज़रूरत से ज़्यादा भरोसा न करें. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपके बढ़ते सम्मान से ईर्ष्या कर सकते हैं. इसी ईर्ष्या के चलते वो आपकी मान-मर्यादा को ठेस पहुँचाने की कोशिश कर सकते हैं. समय आपके लिए प्रतिकूल है. इस समय किसी पर भी ज़रूरत से ज़्यादा भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है. यह समय आपको किसी भी विवाद में न पड़ने की सलाह देता है. जल्दबाजी में काम पूरा न करें. आपको धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए. कोई पुरानी स्वास्थ्य समस्या आपको लंबे समय से परेशान कर रही है. सही डॉक्टर से सलाह लेकर अपनी समस्या से बाहर निकलने की कोशिश करें. किसी से कर्ज़ लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है.
कर्क (दी स्टार) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, कर्क राशि वालों का उत्साह और धैर्य आगे बढ़ने में मदद करेगा. आपको ऐसा विश्वास होना चाहिए. जीवन में तमाम चुनौतियों का सामना करने के बाद, अब आपको कुछ राहत मिलती दिख रही है. हाल ही में आपको किसी काम में अच्छी सफलता मिली है. आप भविष्य के काम के लिए कोई नई योजना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. जल्द ही कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. सही अवसर का चुनाव और जीवन में प्रगति लाने का प्रयास आपको सफलता की ओर ले जा सकता है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाए रखना भी बेहतर होगा. कार्यक्षेत्र में आप खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं. आप काम पूरा करने के लिए अपनी सही क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का दोहरा चरित्र धीरे-धीरे सामने आ सकता है. जिससे मन को काफी ठेस पहुंच सकती है. किसी रिश्ते को निभाना बोझ सा लगने लगा है. आप ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि आप जल्द ही उस रिश्ते से बाहर निकल पाएँ. आपको पूरा विश्वास है कि ईश्वर आपकी प्रार्थना ज़रूर सुनेंगे. जल्द ही आपको जीवन को बेहतर तरीके से जीने का कोई रास्ता मिल जाएगा.
टैरो कार्ड के अनुसार, सिंह राशि वाले ध्यान रखें कि सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इनसे डरें नहीं बल्कि इनका सामना करने का साहस बनाए रखें. जल्द ही जीवन में तेज़ी से कुछ बदलाव आते दिखाई देंगे. ये सभी बदलाव आपके जीवन से बहुत पुरानी चीज़ों, रिश्तों और लोगों को दूर कर सकते हैं. ये वो लोग या रिश्ते हैं जिन्होंने आपको हमेशा असफलता का डर दिखाया है. इनसे दूर होने पर आपके विचारों में बदलाव आएगा. आप अपनी सोच में नकारात्मकता की जगह सकारात्मक विचार लाने की कोशिश करेंगे. आप कुछ पुरानी परिस्थितियों से बाहर निकलने की कोशिश करेंगे. आप किसी नए काम के साथ एक नई ज़िंदगी की शुरुआत करेंगे. आपको आगे सफलता का खुला आसमान दिखाई दे सकता है. थोड़ी सी कोशिश और हिम्मत कई नए रास्ते खोल सकती है. आपको लंबे समय से चली आ रही खांसी से राहत मिल सकती है. आप उचित आहार और नियमित दिनचर्या से अपने बढ़ते वज़न को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होता दिख रहा है. किसी के साथ पैसों का लेन-देन न करें.
कन्या (जजमेन्ट) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, कन्या राशि वालों के वैवाहिक जीवन में आज ससुराल पक्ष का दखल बढ़ने और पैसों को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है. जिसके कारण सभी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा सकते हैं. किसी सहकर्मी से किसी बात पर बड़ा विवाद हो सकता है. आपसी समझौते के सभी प्रयास विफल हो सकते हैं. विवाद अब कोर्ट-कचहरी तक पहुँच गया है. सभी सही फैसले का इंतज़ार कर रहे हैं. दोस्तों की चतुराई के कारण आप किसी विवाद में फँसने से बच गए हैं. आपकी सावधानी ने आपको किसी बड़ी मुसीबत में पड़ने से बचा लिया है. कार्यक्षेत्र में अचानक कुछ चुनौतियाँ सामने आ सकती हैं. पीछे न हटें, बल्कि आगे बढ़कर उनका सामना करें. आपको इसका बहुत अच्छा परिणाम मिल सकता है. किसी भी विवादास्पद स्थिति से बचने की कोशिश करें. पेट दर्द को नज़रअंदाज़ न करें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं. खान-पान में सावधानी बरतें. किसी भी छोटी-मोटी चोट को नज़रअंदाज़ न करें. पैसों को लेकर विवाद के कारण रिश्तों में दरार आ सकती है. लव लाइफ में कोई तीसरा व्यक्ति आपके प्रियतम को आपके विरुद्ध भड़का सकता है.
टैरो कार्ड के अनुसार, तुला राशि वाले आज परिवार के सदस्यों के साथ किसी शांत और सुंदर स्थान की यात्रा की तैयारी हो रही है. कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी व्यक्ति का साथ आपको मार्गदर्शक की तरह लग सकता है. उनकी अनुभवी सोच और सहयोग किसी भी समस्या का समाधान करता रहा है. दूसरों में कमियाँ ढूँढ़ने के बजाय, अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास आपको एक बेहतर इंसान बनाएगा. संभव है कि किसी धार्मिक कार्य या संस्था से जुड़कर आप कोई ज़िम्मेदारी उठाएँ. अपनी सोच में बदलाव लाना जीवन के प्रति सकारात्मक सोच का एक अच्छा तरीक़ा है. किसी कार्य को अनैतिक तरीके से पूरा करने से भविष्य में आपका काम बिगड़ सकता है. किसी गलत राह या संगति के कारण मान-सम्मान में कमी आ सकती है. सावधान रहें. आप किसी के साथ हुए किसी पुराने विवाद को अब ख़त्म करने की कोशिश करेंगे. शांत जीवन, धैर्य और संयम जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखेंगे. जाने-अनजाने में किसी धक्का-मुक्की के कारण आपको चोट पहुँची है. जीवनसाथी से छुपाकर रखा गया पैसा ज़रूरत के समय काम आ सकता है.
वृश्चिक (दी वर्ल्ड) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों के जीवन में आज कुछ अच्छे बदलाव दस्तक दे रहे हैं. जो अपने साथ अच्छे अवसर भी ला सकते हैं. विदेश में नौकरी लग सकती है. और उसे पाने की आपकी मंशा पूरी होने वाली है. आपके आस-पास के लोगों से किसी बात को लेकर मतभेद बढ़ रहे हैं. कोशिश करें कि किसी भी बात को ज़्यादा न बढ़ने दें. अगर आप विदेश में नौकरी या व्यापार करना चाहते हैं, तो उसे बढ़ने न दें. अगर आपके मन में कोई इच्छा थी, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है. उच्च अधिकारियों द्वारा किसी बड़े प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है. जिससे आपको कई अच्छे अवसर मिलेंगे. बच्चों की उच्च शिक्षा की इच्छा पूरी करने के लिए किए गए प्रयास सफल होते दिख रहे हैं. परिवार के साथ संबंध पहले से ज़्यादा मधुर होते जा रहे हैं. जो रिश्ते बिगड़ रहे थे, अब आप उन्हें भी सुधारने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार यात्राओं के कारण आपके खान-पान में बढ़ती अनियमितता के कारण पेट में लगातार दर्द बना रहता है. डॉक्टर ने बाहर का और भारी खाना खाने से परहेज़ करने की सलाह दी है. पहले निवेश किए गए धन से आपको अच्छा मुनाफ़ा मिल सकता है. परिवार में किसी की आर्थिक मदद से आप बिजनस को और आगे बढ़ाएंगे.
टैरो कार्ड के अनुसार, धनु राशि वाले आज काम में रुकावट महसूस कर सकते हैं. अगर आप लंबे समय से किसी काम में परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आने वाला समय आपको इस स्थिति से बाहर निकाल देगा. अभी तक योजना पूरी होने से पहले ही काम बार-बार रुक रहा था. कुछ सहकर्मियों की ईर्ष्या के कारण काम में रुकावट आ रही है. दूसरे व्यक्ति की गलत नीयत आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. व्यापार में साझेदारी व्यापार को बहुत आगे ले जा सकती है. दोनों का आपसी सामंजस्य व्यापार को लाभ और सफलता की ओर अग्रसर कर रहा है. लोगों के बहकावे में न आएं. अपने फैसले लेते समय किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लें. लेकिन फैसला हर हाल में आपका ही होना चाहिए. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं. अगर रिश्तेदारों के साथ कोई समस्या चल रही है, तो समय रहते उसका समाधान ज़रूर करें. आपको पता भी नहीं चलेगा कि समस्या कब बढ़कर विवाद में बदल जाएगी. नौकरी में तबादला हो सकता है, जिससे काफी परेशानी होगी. कोई पुरानी बीमारी फिर से दस्तक दे सकती है. इस बार उसका इलाज ज़्यादा मुश्किल हो सकता है.
मकर (ऐस ऑफ पेंटाकल्स) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, मकर राशि वालों की आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कहीं अटका हुआ पैसा वापस मिलने की उम्मीद है. सामने वाले ने जल्द ही आपका पैसा लौटाने का वादा किया है. कार्यक्षेत्र में कुछ नए और आकर्षक अवसर आते दिख रहे हैं. जो व्यापार को अच्छी गति देंगे और आर्थिक स्थिति में भी सुधार ला सकते हैं. आप और आपका दोस्त मिलकर कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं. आपके लिए एक अच्छा विवाह प्रस्ताव आ रहा है. आने वाला प्रस्ताव किसी अच्छे प्रभावशाली परिवार से है. किसी संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद अब आपके पक्ष में जाता दिख रहा है. इस जीत से सभी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. आने वाले समय में आर्थिक स्थिति में अच्छा बदलाव आएगा. अनियमित दिनचर्या और असंतुलित आहार के कारण पाचन संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. खान-पान और पर्याप्त नींद का विशेष ध्यान रखें. आपको अपने मनचाहे जीवनसाथी से मिलने का मौका मिल सकता है. आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई नया काम शुरू कर सकते हैं.
टैरो कार्ड के अनुसार, कुंभ राशि वाले आज बचपन के दोस्तों से मिलकर पुरानी यादें ताज़ा हो गईं. कुछ अच्छी-बुरी यादें मन को बेचैन कर सकती हैं. लंबे समय से आपको कामकाज में मनचाही सफलता पाने के लिए कठिन मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अब आप परिस्थितियों से लड़कर यह जीत हासिल कर पाए हैं. इस जीत में आपके सहकर्मियों का भी उतना ही योगदान है जितना आपका. अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए आप किसी बड़े समारोह की तैयारी कर सकते हैं. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. आर्थिक स्थिति में भी ज़बरदस्त उछाल आ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार हो रहा है. आप खुद को ईश्वर के करीब ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. आप अपने मन में चल रहे द्वंद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता और नयापन आ रहा है. अब जीवन सुचारू रूप से चलने लगा है. आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र में अपने लिए एक अलग मुकाम बना सकते हैं. जल्दबाजी में काम करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
मीन (दी हरमिट) का टैरो राशिफल
टैरो कार्ड के अनुसार, मीन राशि वाले अगर अच्छी सफलता पाना चाहते हैं, तो लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना ज़रूरी है. विअपनी समस्या परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें. किसी भी परिस्थिति से बाहर निकलने के बजाय, खुद को उस परिस्थिति के हवाले कर देना कायरता है. अगर कोई रिश्ता आपको परेशान कर रहा है, तो उससे दूर रहना ही बेहतर है. यह आत्मचिंतन का समय है. खुद से की गई गलतियों और अच्छाइयों का अवलोकन करें. कोई भी गलती न दोहराएँ. सोच-समझकर आगे बढ़ने का समय है. अगर किसी स्थिति में काम आपकी समझ से परे है, तो कोई अनुभवी व्यक्ति आपका मार्गदर्शन कर सकता है. अगर आप दूसरे व्यक्ति से मदद मांगेंगे, तो संभव है कि वह आपकी मदद ज़रूर करेगा. आपके जीवन में अचानक कुछ चुनौतियाँ आ गई हैं. उनसे निकलने का रास्ता ढूँढ़ने की कोशिश करें, पीछे हटने की नहीं. मन में बढ़ता अवसाद आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. खुद को खुश रखने की कोशिश करें.


