Surya Grahan 2025 Effect: 21 सितंबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, ये 5 मूलांक वाले रहें सावधान! चोट लगने, सेहत खराब होने का डर
Last Updated:
Surya Grahan 2025 Negative Effects: 21 सितंबर 2025 को सूर्य ग्रहण लगने वाला है. अंक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन 5 मूलांक वाले लोगों को सावधान रहना होगा. उन लोगों पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव होगा. उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव.

सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव
मूलांक 2: सूर्य ग्रहण के दिन मूलांक 2 वालों की मानसिक शांति भंग हो सकती है. करियर में परेशानी आ सकती है, बॉस से टेंशन मिल सकती है. इस दिन आपको बॉस से विवाद नहीं करना चाहिए, यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा. कार्यालय के अलावा और जगहों पर भी इस दिन आप वाद विवाद से दूर रहें तो अच्छा रहेगा.
मूलांक 6: सूर्य ग्रहण का दिन मूलांक 6 वालों के लिए चितांओं और तनाव से भरा हो सकता है. इस दिन आपके मन में अनचाहा डर सताएगा. अनजाने लोगों से मिलने में डर लगेगा. उन से दोस्ती करना आपके लिए चिंताओं को बढ़ाने वाला हो सकता है. इस दिन आपमें एनर्जी की काफी कमी होगी. आपको थकान महसूस होगा. आप घर में आराम करना पसंद करेंगे. इस दिन किसी डील को फाइनल करने से बचें.
मूलांक 9: सूर्य ग्रहण के अवसर पर मूलांक 9 वाले लोगों के मन में किसी बात को लेकर दुख हो सकता है. मन में ग्लानि की भावना होगी. किसी गलती पर पछतावा हो सकता है. इस दिन आप कोई बड़े फैसले न करें और किसी से विवाद न करें. आपको अकेलापन फील होगा. यदि वाहन चलाते हैं तो सावधान रहें, चोट लगने की आशंका है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें