हर कठिन समय का समाधान है इन 10 आध्यात्मिक स्थलों में, बस 1 बार दर्शन करने मात्र से बदल जाती है किस्मत
1. किस्मत सो गई हो तो – उज्जैन महाकाल
किस्मत बार-बार धोखा दे रही है, लाख कोशिशों के बाद भी काम नहीं बन रहा, तो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जरूर जाइए. वहां की आरती, वहां की हवा और महाकाल की नजर आपकी सोई हुई किस्मत को भी जगा सकती है. वरना यही किस्मत आपको ताउम्र जगाए रखेगी और चैन से सोने नहीं देगी.
कर्ज सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा, हर महीने की शुरुआत उधारी से होती है, तो नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग पर जाना चाहिए. यहां की पूजा और रुद्राभिषेक से कर्ज से मुक्ति मिलने का मार्ग खुलता है.
4. आत्मा दुखी हो तो – वृंदावन
जब इंसान अंदर से टूटता है, सब कुछ होते हुए भी अधूरा महसूस करता है, तो इसका मतलब है कि आत्मा रो रही है. ऐसे समय में वृंदावन जाओ. वहां राधा रानी का नाम लो और खुद को उनके चरणों में छोड़ दो. वहां का प्रेम और भक्ति जीवन की नई शुरुआत करवा सकता है.
बार-बार मन में मृत्यु का डर आता है, या जीवन का कोई बड़ा संकट सिर पर है, तो काशी जरूर जाओ. वहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन मात्र से ये भरोसा मिलता है कि चाहे कुछ भी हो, अंत में मोक्ष जरूर मिलेगा.
6. पैसा रुकता नहीं तो – खाटू श्याम
पैसा आते ही चला जाता है, या जमा करने की कितनी भी कोशिश करो लेकिन हाथ खाली ही लगता है, तो खाटू श्याम के दर पर सिर झुकाओ. वहां का नाम लेने से धन टिकता है, और मन को चैन भी मिलता है.
मन को सुकून नहीं मिल रहा, हर वक्त बेचैनी घेरे रहती है, तो शांति निकेतन का रुख करो, ये जगह ना सिर्फ ज्ञान देती है, बल्कि आत्मा को भी आराम देती है. वर्ना मन हर जन्म में भटकता रहेगा.
8. मन भटका हो तो – तिरुपति बालाजी
अगर लग रहा है कि जीवन में कोई दिशा नहीं बची, तो तिरुपति बालाजी के चरणों में गिरो. वहां का अनुभव इतना दिव्य होता है कि मन अपने आप रास्ता पकड़ लेता है.
10. नक्षत्र जल रहा हो तो – पुष्कर
अगर जीवन में अचानक दुख आने लगे, या कोई अनदेखी जलन महसूस हो रही हो, तो पुष्कर जाना चाहिए. वहां ब्रह्मा जी का मंदिर है – दुनिया में एकमात्र. यहां जाने से बहुत कुछ बदल सकता है.


