साल की अंतिम अमावस्या पर नाराज पितृ को मनाएं, पूजा न कर पाएं तो दान जरूर करें, जानें राशि अनुसार सामग्री
उज्जैन. यूं तो हर महीने अमावस्या तिथि आती है. लेकिन, पौष मास की अमावस्या तिथि का महत्व इस बार अधिक हो गया है. इसका सबसे बड़ा कारण ये कि इस बार अमावस्या सोमवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में ये सोमवती अमावस्या कही जाएगी. सोमवती अमावस्या को बेहद प्रभावी माना जाता है. खासकर पितृ पूजन या पितृ शांति के लिए यह तिथि बेहद शुभ है. इसके अलावा, पौष मास की अमावस्या साल 2024 की अंतिम अमावस्या भी है.
पूजन नहीं कर पा रहे तो दान करें…
मान्यता है कि अमावस्या का यह दिन पितरों को भी समर्पित होता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. साथ ही पितृ भी प्रसन्न होते हैं. उज्जैन के पंडित आनंद भारद्वाज ने बताया कि इस बार 30 दिसंबर 2024 को साल की अंतिम अमावस्या पड़ रही है. सोमवती अमावस्या पर पितरों के निमित्त पूजन जरूर करना चाहिए. अगर पूजा नहीं कर पा रहे तो पितरों के नाम से दान करें, वे प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामना पूर्ण करेंगे. घर में सुख-संपत्ति की वृद्धि होगी.
पितरों को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार करें दान
मेष: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और वृद्धजनों को गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए. इससे पितृ कृपा करते हैं.
वृषभ: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और वृद्धजनों को चावल का दान करना चाहिए. इस दान से पितृ ख़ुश होते हैं.
मिथुन: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और दिव्यांग को हरी चीज जैसे मौसमी हरे फल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र का दान करना चाहिए.
कर्क: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और भिक्षुओं को दूध का दान करना चाहिए. पितर प्रसन्न होंगे.
सिंह: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों को वस्त्र का दान किया जाए तो पितृ देव काफ़ी प्रसन्न होते हैं.
कन्या: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों के बीच साबुत उड़द का दान करने से पितृ देव प्रसन्न होते हैं.
तुला: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और भिक्षुओं को घी का दान करना चाहिए.
वृश्चिक: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों को गुड़ का दान करना चाहिए. इससे पितृ खुश होकर सदा मेहरबान रहते हैं.
धनु: इस राशि के जातको को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबो और वर्द्धजनों को खीर का दान करना काफ़ी शुभ कहा गया है.
मकर: इस राशि वाले जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों को काले तिल का दान करना चाहिए, जिससे पितृ देव प्रसन्न होंगे.
कुंभ: इस राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या के दिन गरीबों और दिव्यांग को काली उड़द का दान करने से पितृ प्रसन्न होंगे.
मीन: सोमवती अमावस्या के दिन मीन राशि के जातकों को गरीबों और भिक्षुओं को पीले वस्त्र का दान करना चाहिए. इससे पितृ दोष का प्रभाव कम होगा.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 19:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


