शनिदेव आपसे हो जाएंगे नाराज… अगर इन 4 दिन में खरीद लिए जूता-चप्पल, ज्योतिषाचार्य से जानिए कब खरीदना सही

शनिदेव आपसे हो जाएंगे नाराज… अगर इन 4 दिन में खरीद लिए जूता-चप्पल, ज्योतिषाचार्य से जानिए कब खरीदना सही

Shoes Purchase Vastu: वास्तु शास्त्र में दैनिक जीवन में काम आने वाली हर चीज के नियम बताए गए हैं. इन नियमों के विपरीत जाने से इंसान संकट में भी पड़ सकता है. इसलिए चीजों को लेकर घर के बड़े-बुजुर्गों को भी रोकते-टोंकते देखा होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खरीददारी का भी अपना वास्तु होता है. जी हां, ज्योतिषाचार्य की मानें तो, हमारा गुड लक और बैड लक खरीदारी से जुड़ा होता है. खासतौर पर जूते-चप्पल खरीदना पर. इसमें कुछ ऐसे दिनों का जिक्र है, जिस दिन जूते-चप्पल खरीदना शुभ नहीं माना गया है. अब सवाल है कि आखिर किस दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए? किस दिन खरीदें जूते-चप्पल? फटे-पुराने जूते-चप्पल का क्या करें? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

किन दिनों नहीं खरीदना चाहिए जूते-चप्पल

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, अमूमन हर व्यक्ति अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार जूते-चप्पल खरीदता है. लेकिन, ऐसा करना ठीक नहीं है. क्योंकि, शास्त्रों में कुछ ऐसे दिनों का भी जिक्र है, जिनमें जूते-चप्पल खरीदना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अमावस्या, मंगलवार, शनिवार या ग्रहण वाले दिन जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए. ये अपने साथ दुर्भाग्य भी लाते हैं.

इन दिनों क्यों नहीं खरीदना चाहिए जूते-चप्पल

शास्त्रों के अनुसार, शनि का संबंध पैरों से माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन जूते-चप्पल खरीदने से व्यक्ति के ऊपर शनि दोष चढ़ता है. इससे शनि देव नाराज होते हैं और घर में दुख, दरिद्रता आती है.

नए जूते-चप्पल किस दिन खरीदना चाहिए

वास्तु शास्त्र में नए जूते-चप्पल खरीदने और उन्हें पहनने को लेकर भी सही दिन के बारे में बताया गया है. नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन खरीदना और रखे हुए नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन ही पहनना सर्वोत्तम बताया गया है.

पुराने जूते-चप्पल किस दिन फेंकें

इस्तेमाल में नहीं आने वाले या फिर फटे पुराने जूते-चप्पल को फेंकने के लिए भी वास्तु शास्त्र में उल्लेख मिलता है. मान्यता के अनुसार, पुराने जूते-चप्पल को शनिवार के दिन किसी शनि मंदिर के बाहर छोड़ आना चाहिए. इस उपाय से शनि की कुदृष्टि से मनुष्य बच जाता है.

इन जगहों पर न रखें जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, भूलकर भी जिस बेड पर सो रहे हैं, उसके नीचे जूते-चप्पल नहीं रखें. ऐसा करने से बेड पर सोने वाले व्यक्ति के स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और पति-पत्नी के संबंधों में भी दरार आती है.

Source link

Previous post

आकर्षक व्यक्तित्व देता है शुक्र का आठवें भाव में होना, लेकिन कई मामलों में कराता है बड़ा नुकसान, जानें प्रभाव और उपाय

Next post

800 साल पुराना चमत्कारी मंदिर… जिनके दर्शन मात्र से दूर हो जाती हैं धन से जुड़ी समस्याएं! पढ़िए पौराणिक कथा

You May Have Missed