मूलांक 8 वालों का संघर्षपूर्ण हो सकता है नया साल, जानें अपना वार्षिक अंकफल और उपाय

मूलांक 8 वालों का संघर्षपूर्ण हो सकता है नया साल, जानें अपना वार्षिक अंकफल और उपाय

Mulank 8 Rashifal 2025 : अंक 8 को शनि का अंक माना गया है. ऐसे में आप पर शनि ग्रह का विशेष प्रभाव रहेगा. फलस्वरूप आपके भीतर धैर्य धारण करने की पर्याप्त क्षमता रह सकती है. हालांकि 8 का अंक किन अंकों से मिलकर बना है इस बात पर भी आपका स्वभाव निर्भर करेगा. जैसे कि आप किसी महीने की 8 तारीख को पैदा हुए हैं या फिर 17 या 26 तारीख को. अंक ज्योतिष 2025 के अनुसार, आप पर मुख्य रूप से 8, 9, 1, 7 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा. यानी कि इस वर्ष अंक 1 आपके लिए शत्रुवत परिणाम दे सकता है. वहीं अंक 8 आपके लिए काफी अनुकूल परिणाम देना चाहेगा. बाकी के अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं. इस तरह से हम पाते हैं कि छोटे-मोटे व्यवधान के बाद इस वर्ष सामान्य तौर पर आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे.निजी जीवन में समय निकालना और अपनों के साथ संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा. प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में सामान्य रूप से अनुकूलता बनी रहेगी, बशर्ते आप समय पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें: Mulank 7 Ank Varshik Rashifal 2025: मूलांक 7 वाले नए साल में खरीदेंगे प्रॉपर्टी, नई कार, जानें नववर्ष के उपाय

हेल्थ : मूलांक 8 वाले लोगों में गैस्ट्रिक, पित्त, आंतों की समस्या, पेट की आंतरिक समस्या, कब्जियत, गठिया, ब्लड प्रेशर, हार्ट की समस्या, सिर में दर्द, स्किन एलर्जी, पेशाब में जलन, बालों की समस्या बीच-बीच में परेशान कर सकती है.

करियर एंड फाइनेंस : करियर, सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो वर्ष 2025 में मूलांक 8 के लोगों के लिए नौकरी तथा व्यवसाय में सकारात्मक प्रगति की स्थिति बन सकती है. जमीन-जायदाद से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी. अध्ययन, डिग्री एवं संतान के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह वर्ष 8 मूलांक के लोगों के लिए वर्ष 2025 थोड़ा तनावपूर्ण वर्ष रह सकता है.

लव एंड रिलेशनशिप : दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2025 मूलांक 8 के लोगों के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करने वाला है. वैवाहिक कार्यक्रमों में व्यवधान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य तकलीफ, तनाव बढ़ सकता है. चिंता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ये भी पढ़ें: नए साल में मूलांक 6 वालों को मिलेगी खुशखबरी, सेहत का रखें ध्यान, करने होंगे ये उपाय

उपाय: नियमित रूप से शिवजी की पूजा आराधना करें. नियमित रूप से ही स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं. दीन दुःखी और जरूरतमंद लोगों की मदद अपनी समर्थ के अनुसार करते रहें.

शुभ अंक : 16
शुभ रंग : नीला

Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope

Source link

Previous post

नए साल में कब है गणेश चतुर्थी, करवा चौथ? देखें संकष्टी और विनायक चतुर्थी व्रत का कैलेंडर

Next post

साढ़े सात साल बाद इस राशि को मिलेगा शनि की कुदृष्टि से छुटकारा, पूरे होंगे अधूरे काम, पैसों की होगी बारिश

You May Have Missed