नए साल में राहु-केतु बदलने जा रहे इन 3 राशियों का भाग्य, अगले ढाई साल तक दिखेगा प्रभाव, दूर होगी धन की कमी!
देवघर: साल 2025 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सबसे ज्यादा चर्चा शनिदेव की है. शनिदेव एक राशि पर ढाई वर्ष तक रहते हैं. इस बार ढाई साल बाद वह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. लेकिन, दो और भी ऐसे ग्रह हैं, जो शनि की तरह ही ढाई साल पर राशि परिवर्तन करते हैं. देखा जाए तो कई मायनों में इनता प्रभाव शनि से भी ज्यादा प्रभावी है. जी हां, साल 2025 में शनि राशि परिवर्तन के बाद राहु-केतु भी चाल बदलेंगे.
ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को क्रूर ग्रह की संज्ञा दी गई है. ये आकस्मिक परिणाम देने के लिए जाते हैं. इस वजह से इनका राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों के लिए बेहद खास माना गया है. क्योंकि, इनके परिवर्तन से लोगों के जीवन में आकस्मिक रूप से सकारात्मक या नकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं. कहने को तो ये क्रूर ग्रह हैं, जो घातक परिणाम देते हैं, लेकिन कुंडली में यदि ये मजबूत स्थिति में हैं तो जातक को मालामाल भी बना देते हैं.
इन तीन राशियों के बदल देंगे दिन
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि साल 2025 की मई में राहु और केतु राशि परिवर्तन करेंगे. ये दोनों ग्रह वक्री अवस्था में ही चलते हैं. राहु वर्तमान में मीन राशि में विराजमान है. अब ये कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. वहीं, केतु अभी कन्या राशि में विराजमान है और अब ये सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. इस बार इन दोनों क्रूर ग्रहों के राशि परिवर्तन से खासकर तीन राशियों को विशेष लाभ होने जा रहा है. अगले ढाई वर्षों तक ये दोनों ग्रह इन तीन राशियों को प्रभावित करते रहेंगे.
वृषभ: नए साल में राहु-केतु के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि की किस्मत बदलेगी. हर अधूरे कार्य पूरे होंगे. आमदनी का नया जरिया मिलेगा. अचानक कहीं से पैसे मिल सकते हैं. आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा, जिस वजह से आपको हर कार्य में सफलता हासिल होगी. काफी लंबे समय से चली आ रही परेशानियां समाप्त होंगी.
सिंह: इस राशि के जातकों पर नए साल में राहु-केतु मेहरबान रहेंगे. धन-धान्य में वृद्धि के योग नजर आ रहे हैं. आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. आपके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भूमि, भवन, वाहन इत्यादि खरीद सकते हैं. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है.
कुंभ: इस राशि के जातकों के लिए नया साल शानदार रहने वाला है. राहु-केतु हर क्षेत्र में सफलता दिला सकते हैं. करियर के चलते बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभप्रद रहने वाली है. परिवार में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. नौकरी में प्रमोशन, वेतन वृद्धि का योग बनेगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


