तुला राशिवालों के लिए बहुत खास है नया साल, प्रॉपर्टी से होगा लाभ, पढ़ें वार्षिक राशिफल
Libra Annual Horoscope 2025: तुला राशिफल 2025 व्यक्तिगत और पेशेवर क्षेत्रों में संतुलन और समरसता का वर्ष है. जैसे-जैसे आप अपने संबंधों को मजबूत करते हैं और करियर लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं, यह वर्ष सकारात्मकता और प्रगति लेकर आता है. जानें कि 2025 में आपकी राशि के लिए क्या खास है.तुला राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है. हालांकि परिणाम पिछले साल की तुलना में ज्यादा अच्छे रह सकते हैं. बृहस्पति का गोचर भी मई महीने के मध्य के बाद अनुकूल हो जाएगा. इन सभी कारणों से आपका व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा. व्यापारिक यात्राएं सफल रहेंगी. वरिष्ठों का अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा. इन सभी कारणों से आप अपने व्यापार व्यवसाय में अच्छा कर सकेंगे.आइए जानते हैं आगामी साल 2025 तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा .
करियर : आपके लिए यह वर्ष उन्नति का द्वार खोल रहा है. आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं उसमें आपको आगे बढने का मौका मिलेगा. आप अपने करियर को विस्तार देने के लिए कुछ प्रशिक्षण और ट्रेनिंग ले सकते हैं. पढने लिखने आपकी रुचि बढ़ेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के कार्य में प्रगति होगी. छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा और प्रतियोगिता में आप सफलता भी पाएंगे. अप्रैल के महीने के बाद आपको नौकरी में पदोन्नति और बेहतर इंक्रीमेंट मिलने की खुशी होगी.
ये भी पढ़ें: नए साल में सिंह राशिवालों पर शनि पड़ेंगे भारी! ढैय्या से रहेंगे परेशान, जानें वार्षिक राशिफल
जो जातक नौकरी के लिए प्रयासरत हैं उनको भी इस वर्ष नौकरी और रोजगार मिलने का संयोग बनेगा. बिजनेस के मामले में मई से ज्वेलरी कारोबारियों की कमाई में तेजी से वृद्धि होगी. प्रॉपर्टी का काम करने वाले जातकों के लिए भी यह वर्ष अनुकूल और सामान्य रूप से लाभप्रद रहेगा. आपको इस साल उच्च शिक्षा के विदेश यात्रा के प्रयास में भी सफलता मिलेगी. जो लोग तकनीकी क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए 30 मई से बाद का समय और भी अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य : साल के आरंभ में तुला राशि से अष्टम भाव में गुरु का गोचर 13 मई तक होगा. 14 मई को गुरु तुला राशि से नवम भाव में आ जाएंगे. ऐसे में अप्रैल तक आपको सेहत के मामले में अधिक संयम और सजग होकर चलना होगा. इस दौरान आपको पित्त और लिवर से संबंधित समस्या होने की अधिक आशंका है इसलिए तेल मसाले वाली चीजों का प्रयोग कम करना चाहिए. कोई जेनेटिक समस्या है या शुगर की परेशानी है तो इसमें भी आपको दिक्कत हो सकती है. लेकिन मई के बाद से आप सामान्य रूप से स्वस्थ और सामान्य रहेंगे. आपकी बुद्धि और कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी. आपकी सोच सकारात्मक रहेगी और आप धर्म कर्म के कार्यों में भी सहभागी बनेंगे. धार्मिक यात्रा का भी संयोग बन सकता है.
ये भी पढ़ें: कर्क राशिवाले नए साल में रखें सेहत का ध्यान, निवेश से होगा लाभ, पढ़ें वार्षिक राशिफल
आर्थिक : आर्थिक दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ अनुकूल रहेगा. द्वितीय स्थान पर गुरु एवं शनि ग्रह के संयुक्त दृष्टि प्रभाव से आप आर्थिक बचत करने में सफल रहेंगे. रत्न आभूषण इत्यादि का भी लाभ प्राप्त होगा. अचल संपत्ति के साथ-साथ वाहनादि का सुख इस वर्ष प्राप्त होगा. वर्ष के मध्य के पश्चात देव गुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर होगा इसलिए आर्थिक मामलों में यह स्थिति आपके लिए और ज्यादा अनुकूल रहेगी. शनि का गोचर मार्च से आपके छठे भाव पर होगा इसलिए अगर कहीं पर कोई धन काफी लंबे समय से रुका हुआ है या आपको नहीं मिल पा रहा है तो वह मिलने की आशा इस वर्ष बनेगी.
प्रेम संबंध: प्रेम संबंधों के मामले में वर्ष की शुरुआत से मार्च तक का समय अच्छा रहेगा. इसके बाद पंचम भाव के स्वामी शनि का गोचर आपकी राशि से छठे भाव पर होगा जो प्रेम संबंधों में परेशानियां खड़ी करेगा. वर्ष के मध्य के पश्चात पंचम भाव में राहु के गोचरीय प्रभाव के कारण प्रेम संबंधों में परेशानियां दिखाई देती हैं आपसी सामंजस्य और विश्वास की कमी की वजह से प्रेम संबंधों में असफलता की भी संभावनाएं इस वर्ष बनेगी.
ये भी पढ़ें: नए साल में वृषभ राशिवालों का विदेश जानें का सपना होगा पूरा, पढ़ें अपना वार्षिक राशिफल
उपाय : वर्ष का प्रारंभ माता भगवती के मंदिर में एक नारियल और चुनरी चढ़ा कर करें. इस वर्ष नित्य श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करें. केला या पीली वस्तुओं का दान करें. शुक्रवार के दिन 10 वर्ष से कम आयु की कन्याओं को खीर का प्रसाद खिलाएं.
Tags: Astrology, Horoscope
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 10:13 IST


