जब सब कुछ थम जाए और किस्मत साथ न दे, तो बैंगन का यह सरल उपाय ज़रूर 1 बार आज़मा कर देखें, फिर देखें कमाल

जब सब कुछ थम जाए और किस्मत साथ न दे, तो बैंगन का यह सरल उपाय ज़रूर 1 बार आज़मा कर देखें, फिर देखें कमाल

Brinjal Astro Remedy: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब लगता है जैसे सब कुछ रुक गया है. न काम चलता है, न पैसा आता है, और ऊपर से बीमारी भी पीछा नहीं छोड़ती. ऐसे में इंसान थक जाता है, हार मानने लगता है, लेकिन क्या हो अगर कोई छोटा-सा घरेलू और सच्चे दिल से किया गया उपाय आपकी किस्मत बदल दे? आज हम एक ऐसा ही आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जो सुनने में अजीब लगे, लेकिन लोगों के अनुभव इसके नतीजों की गवाही देते हैं, ये उपाय बैंगन से जुड़ा है – हां, वही बैंगन जो सब्ज़ी में इस्तेमाल होता है. चलिए जानते हैं कि इस मामूली से दिखने वाले बैंगन में क्या खास बात है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

कैसे काम करता है यह उपाय?
अगर आपके घर में कोई बीमार चल रहा है, घर का माहौल भारी-सा महसूस हो रहा है, या फिर काम-धंधा पूरी तरह रुक गया है – तो यह उपाय किया जा सकता है.

क्या करना है?
बस दो बैंगन लीजिए. उनमें से एक या दोनों को आप किसी ज़रूरतमंद, गरीब या कामवाली महिला को दे दीजिए. ध्यान रहे, इस उपाय का असर तभी होता है जब आप ये काम सच्चे मन और बिना दिखावे के करें.

कहा जाता है कि जब आप अपनी परेशानियों का हिस्सा किसी और की ज़रूरत को पूरा करने में लगा देते हैं, तो ब्रह्मांड उसका हिसाब ज़रूर करता है. यही वजह है कि यह छोटा-सा काम भी बहुत बड़ा असर डाल सकता है.
कब और कैसे करें ये उपाय?

1. समय: इस उपाय को किसी भी दिन किया जा सकता है, लेकिन शनिवार या मंगलवार को करना ज़्यादा फलदायी माना जाता है.
2. किसे दें: कोशिश करें कि बैंगन किसी महिला को दें, जैसे आपकी कामवाली बाई या कोई बूढ़ी गरीब महिला.
3. किस स्थिति में दें: अगर घर में कोई बीमार है, तो बैंगन को उस व्यक्ति के ऊपर से तीन बार वारकर दें. यानी जैसे नज़र उतारते हैं वैसे.
4. बिना किसी उम्मीद के दें: कुछ पाने की उम्मीद में नहीं, बल्कि सचमुच मदद की भावना से दें. यही इस उपाय की असली ताकत है.

क्यों माना जाता है इसे असरदार?
यह उपाय दरअसल लाल किताब से जुड़ा बताया जाता है. लाल किताब के ज्यादातर उपाय सीधे जीवन के व्यवहार और कर्म से जुड़े होते हैं. यहां कोई तांत्रिक क्रिया या मंत्र-जाप नहीं होता – सिर्फ छोटे-छोटे काम जिनसे दूसरों को राहत मिले और आपकी किस्मत भी धीरे-धीरे बदलने लगे.

बैंगन का ये उपाय भी इसी सोच पर आधारित है. जब आप अपनी बीमारी, रुकावट या परेशानी का बोझ किसी गरीब को भोजन के रूप में बांटते हैं, तो वो बोझ हल्का होता है.

यह भी पढ़ें – इन 6 शुभ बातों को अपनाएं और देखें कैसे आपके घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी और हर काम में सफलता

लोगों के अनुभव क्या कहते हैं?
कई लोगों का मानना है कि उन्होंने इस उपाय को करके अपने अटके हुए पैसे निकलवाए हैं, नौकरी के मौके मिले हैं, या फिर परिवार की तबीयत में सुधार देखा है. हालांकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, लेकिन जब बात भरोसे और दिल से की गई कोशिश की हो – तो कई बार चमत्कार भी होते हैं. याद रखिए, उपाय का असर आपके इरादे और भावना पर ज्यादा निर्भर करता है, न कि बैंगन की किस्म या साइज़ पर.

Source link

You May Have Missed