गायत्री को मिला है श्राप, ऐसे ही नहीं करते मंत्र जाप, बनानी होती हैं 24 मुद्राएं, जानें सबसे आसान विधि
तीन लोगों ने मां गायत्री को दिया था श्राप
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि बताते हैं कि ब्रह्मा, वशिष्ठ और विश्वामित्र ने गायत्री को श्राप दिया था. मान्यताओं के अनुसार, उस समय में गायत्री मंत्र का दुरुपयोग किया जाता था. इससे समाज में कई प्रकार की समस्याएं पैदा होने लगीं. तब गायत्री मंत्र को श्राप देकर उसके प्रभाव को कम कर दिया गया. गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए पहले उसे श्राप मुक्त करते हैं.
गायत्री मंत्र जाप की विधि
कैलाशानंद गिरि बताते हैं कि ब्रह्मा, वशिष्ठ और विश्वामित्र इन 3 ऋषियों के द्वारा श्रापति है गायत्री. गायत्री मंत्र का जाप करने से पहले उत्कीलन करो. उत्कीलन करने का मतलब है कि किसी भी मंत्र को श्राप या बंधन से मुक्त करना. तभी उस मंत्र का जाप प्रभावशाली होगा.
सबसे पहले पद्मासन में बैठो. पद्मासन में बैठ करके जब गायत्री का उत्कीलन करेंगे और सुखम, संपुटम् जैसी 24 मुद्राएं करेंगे. तब जाकर आपको गायत्री मंत्र का जाप करने का अधिकार प्राप्त होगा.
कैलाशानंद गिरि के अनुसार, जब आप गायत्री मंत्र का जाप कर लेंगे, तो आपको 28 मुद्राएं करेंगे, और फिर 8 मुद्राएं करेंगे, तब जाकर आपको बोलने का अधिकार प्राप्त होगा. उससे पहले आपको मौन रहना चाहिए.
गायत्री मंत्र जाप की आसान विधि
कैलाशानंद गिरि बताते हैं कि आमजन को गायत्री मंत्र जपने के लिए मुद्राएं नहीं आती हैं तो आपको कम से कम 3 बार आचमन करना चाहिए. उस दौरान ओम केशवाय नम: ओम नारायणाय नम: ओम माधवाय नम: हस्त प्रच्छालाय ऋषिकेशाय नम: पढ़ना चाहिए.
गायत्री मंत्र: ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्.


