Weekly Horoscope 13 to 19 October 2025: मिथुन, कन्या समेत 5 राशियों का इस सप्ताह होगा भाग्योद, कोई पाएगा नौकरी तो किसी को मिलेगा सपनों का घर, गुरु गोचर से होगा लाभ
Weekly Horoscope 13 to 19 October 2025: अक्टूबर का यह सप्ताह ग्रह-नक्षत्र और अहोई अष्टमी के लिहाज से काफी अच्छा रहने वाला है, दरअसल इस सप्ताह ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां सूर्य और बुध की युति बनेगी. वहीं कुछ दिन बाद गुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर करने वाले हैं, जिससे हंस राजयोग का निर्माण हो रहा है. साथ ही इस सप्ताह मंगल और बुध ग्रह विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे. शुभ योग और ग्रह-नक्षत्र के शुभ प्रभाव से अक्टूबर का यह सप्ताह सप्ताह मिथुन, कन्या समेत 6 राशियों के लिए कल्याणकारी रहने वाला है. वहीं मेष, कुंभ समेत कई राशियों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल से जानते हैं अक्टूबर के इस सप्ताह मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है…
मेष साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Mesh Weekly Rashifal)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Vrishabha Weekly Rashifal)
वृषभ राशि वालों को अक्टूबर का यह सप्ताह धन संबंधी मामलों में अच्छे लाभ मिल सकते हैं. त्योहारों की वजह से घर में साफ सफाई और पूजा पाठ का माहौल रहेगा. छात्र वर्ग के लिए सप्ताह उत्तम बना हुआ रहेगा, पढ़ाई लिखाई में एकाग्रता बनी रहेगी. लव रिलेशन वालों के लिए यह सप्ताह अपनी बात कहने का मौका दे सकता है. मित्रों के साथ खाने-पीने का आनंद ले सकते हैं, जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. वैवाहिक जीवन में अगर कोई समस्या है तो उसमे सुधार देखने को मिल सकता है. ससुराल पक्ष में अगर कोई समस्या चल रही है तो रिश्तों में मजबूती आएगी और हर सदस्य का साथ मिलेगा.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Mithun Weekly Rashifal)
मिथुन राशि वालों की -सुविधाओं में अक्टूबर के इस सप्ताह अच्छी वृद्धि हो सकती है. हालांकि नौकरी पेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है, अधिकारी तथा सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बना कर चले. धन संबंधी मामलों में यह सप्ताह आपको लाभ दे सकता है, किसी मित्र से अटके धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. दिवाली की वजह से जीवनसाथी और बच्चों के लिए शॉपिंग करने का मौका मिलेगा. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें. त्योहारों की वजह से घरेलु कार्यों पर आपका धन खर्च हो सकता है इसलिए संभलकर चलें. यात्रा का योग बन सकता है.
कर्क साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Kark Weekly Rashifal)
कर्क राशि वालों का अक्टूबर के इस सप्ताह कार्यों को लेकर आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. अगर आप कोर्ट-कचहरी के कार्यों में फंसे हुए हैं तो इस सप्ताह आपको मुक्ति मिल सकती है. सामाजिक कार्यों में आपके योगदान की वजह से मान सम्मान में वृद्धि होने के योग रहेंगे. किसी पुराने दोस्त से इस सप्ताह अचानक मुलाकात हो सकती है. नौकरी वर्ग के जातकों को कोई शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है. दिवाली की वजह से मकान में किसी प्रकार का रिनोवेशन का कार्य करा सकते हैं. सेहत के लिहाज से सप्ताह आपके पक्ष में बना रहेगा. भाई बहनों का सहयोग आपको लाभ दे सकता है और आपके कई कार्य पूरे भी होंगे.
सिंह साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Singh Weekly Rashifal)
सिंह राशि वाले अक्टूबर के इस सप्ताह आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ सोचा विचार में लगे रह सकते हैं. लव लाइफ के मामलों में सप्ताह आपको अच्छे लाभ दे सकता है, घरवालों से पार्टनर की मुलाकात करवा सकते हैं. भाग्य का सहयोग आपको दैनिक कार्यों में सफलता दिलाएगा और बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. कामकाज को लेकर आपको अच्छे तथा सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. पारिवारिक सहयोग आपको अच्छा मिलेगा और घरवालों की जरूरतों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. माता पिता व संतान की सेहत अच्छी रहेगी. दांतों से संबंधित कोई तकलीफ परेशान कर सकती है.
कन्या साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Kanya Weekly Rashifal)
कन्या राशि वालों के लिए अक्टूबर का यह सप्ताह उत्तम लाभ तथा सफलता देने वाला रहेगा. अगर आप काफी समय से मकान व वाहन खरीदना चाहते हैं तो इस सप्ताह भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. दिवाली की वजह से घर में धार्मिक माहौल रहेगा और सुख-सुविधाओं की चीजों में बढ़ोतरी होगी. नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में अच्छे लाभ मिल सकते हैं और अधिकारी वर्ग का सहयोग अच्छा प्राप्त होगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है इस सप्ताह वापस मिल सकता है. सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Tula Weekly Rashifal)
तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर का यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. तुला राशि वालों की सेहत में इस सप्ताह सुधार आएगा और शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत भी नजर आएंगे. माता लक्ष्मी की कृपा से बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी और धन संबंधित सभी समस्याओं का अंत होगा. संतान की उन्नति होता देख मन प्रसन्न होगा और परिवार के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा. दिवाली के मौके पर जीवनसाथी के साथ किसी संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं और घरवालों के साथ शॉपिंग भी करने जा सकते हैं. एक एक करके आपकी सभी टेंशन इस सप्ताह दूर हो जाएंगी और किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Vrishchik Weekly Rashifal)
वृश्चिक राशि वालों को अक्टूबर के इस सप्ताह धन लाभ के नए स्रोत मिल सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों को इस सप्ताह ऑफिस में कोई गिफ्ट मिल सकता है. भाई तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते है और इनके सहयोग से काफी समय से अटका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है. छात्र वर्ग के लिए दिन सफलता देने वाला रहेगा, उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन रहे हैं. दिवाली की वजह से सुख-सुविधाओं के लिए कुछ व्यर्थ का खर्च कर सकते हैं. अचानक से यात्रा पर जा सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा लेकिन खानपान का ध्यान रखें.
धनु साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Dhanu Weekly Rashifal)
धनु राशि वालों के लिए अक्टूबर का यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ देने वाला रहेगा. आपका दाम्पत्य जीवन अच्छा व्यतीत होगा और साथ मिलकर दिवाली की शॉपिंग कर सकते हैं. छात्र वर्ग को अपने क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे. संतान से आपको लाभ मिल सकता है और दिवाली के मौके पर घर की साफ सफाई का कार्य भी करवा सकते हैं. भाई तथा किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपको भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. आपका अधिकांश समय घरेलू कार्यों में व्यतीत हो सकता है. हालांकि इस सप्ताह धन लाभ के योग रहेंगे और किसी सरकारी अधिकारी का साथ भी मिलेगा.
मकर साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Makar Weekly Rashifal)
मकर राशि वालों को अक्टूबर के इस सप्ताह कार्यों में सफलता मिल सकती है और आपके द्वारा लिया कोई निर्णय आपको लाभ भी दिला सकता है. व्यापारिक वर्ग के लोगों को दिवाली के मौके पर नए व्यावसायिक कॉन्ट्रैक्ट मिल सकते हैं, जिससे अच्छा लाभ होगा और बिजनेस में अच्छी तरक्की भी होगी. अगर वैवाहिक जीवन में कोई समस्या चल रही है तो वह इस सप्ताह खत्म हो जाएगी और जीवनसाथी के साथ संबंधों मधुरता बनी रहेगी. आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं. दिवाली की वजह से घरवालों की काफी डिमांड रहेंगी इसलिए इस सप्ताह फिजूल के खर्चों पर नियंत्रण रखें.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Kumbh Weekly Rashifal)
कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर का यह सप्ताह सेहत संबंधी समस्याएं दे सकता है. सर्दी-जुकाम तथा किसी प्रकार की एलर्जी की शिकायत हो सकती है. आप व्यर्थ के कार्यों पर अपना धन तथा समय दोनों खर्च कर सकते हैं. इस राशि के नौकरी पेशा जातक ऑफिस के किसी काम के सिलसिले में या व्यक्तिगत कारण से किसी यात्रा के योग बन सकते हैं. धन संबंधी मामलों को लेकर आपके मन में कोई उलझन बनी रह सकती है और दिवाली की वजह से कामकाज को लेकर काफी भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे तथा उनके द्वारा लाभ मिलने के योग रहेंगे.
मीन साप्ताहिक राशिफल 13 से 19 अक्टूबर 2025 (Meen Weekly Rashifal)
मीन राशि वालों के लिए अक्टूबर का यह सप्ताह लाभ तथा सम्मान देने वाला रहेगा और किसी सरकारी अधिकारी की मदद से सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले पाने में सक्षम होंगे. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह मुनाफे वाला साबित हो सकता है और दिवाली के त्योहार की वजह से आपके काम की डिमांड भी बढ़ेगी. मीन राशि वालों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम भाव बढ़ेगा. इस सप्ताह धन लाभ की प्राप्ति के योग बने रहेंगे और आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. छात्र वर्ग के लिए सप्ताह सफलता देने वाला रहेगा. आपको कमीशन के कार्यों से धन प्राप्ति हो सकती है. आपका पारिवारिक माहौल सुखद बना रहेगा.


