Vrishchik Rashifal 12 January: वृश्चिक राशि वालों आज 24 घंटे भारी, सफेद चीज ही बचाएगी संकट से, जानें राशिफल
Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 12 January: 12 जनवरी को वृश्चिक राशि के जातकों पर ग्रहों का भारी प्रभाव दिख रहा है. धन हानि, मानसिक क्लेश और शत्रु बाधा से बचने के लिए सफेद वस्तुओं का दान और विशेष कवच पाठ की सलाह दी गई है. जानें आज का पूरा राशिफल.
दरभंगाः ग्रहों की बदलती चाल और नक्षत्रों के गोचर ने वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज वृश्चिक राशि वालों के लिए शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों स्तरों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है. चंद्रमा की स्थिति और अन्य भारी ग्रहों के प्रभाव से आज ‘अपव्यय’ और ‘क्लेश’ के प्रबल योग बन रहे हैं.
आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चंद्रमा ‘व्यस्त’ मुद्रा में है. जिसके कारण ‘अपव्यय कारक योग’ बन रहा है. इसका सीधा अर्थ है कि आज आपके पास से बेवजह धन की निकासी होगी. इसके साथ ही द्वितीय भाव में मंगल की उपस्थिति ‘धन ह्रास’ के संकेतों को और मजबूत कर रही है. सूर्य के द्वितीय भाव में होने से ‘भैया क्रांति कारक योग’ का निर्माण हो रहा है. जो मन में अनजाना भय और असुरक्षा की भावना पैदा कर सकता है. वहीं अष्टम भाव में स्थित बृहस्पति (गुरु) के कारण पारिवारिक या व्यक्तिगत जीवन में मानसिक क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. शनि और राहु के चतुर्थ भाव में होने से गुप्त शत्रुओं में वृद्धि की आशंका है, जो आपके बने-बनाए कार्यों में बाधा डाल सकते हैं.
राहत की किरण, बुध और शुक्र का प्रभाव
हालांकि सभी परिस्थितियां प्रतिकूल नहीं हैं. द्वितीय भाव में बुध की स्थिति धन प्राप्ति के कुछ छोटे अवसर भी प्रदान करेगी. जो आर्थिक झटकों को थोड़ा कम कर सकती है. साथ ही तृतीय भाव में शुक्र की उपस्थिति कुछ हद तक सुखद क्षण भी लाएगी.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें


