Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि पर संकट का बादल? शत्रु बढ़ेंगे, धन डूबेगा, जानें राशिफल और तत्काल उपाय

Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि पर संकट का बादल? शत्रु बढ़ेंगे, धन डूबेगा, जानें राशिफल और तत्काल उपाय

Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 13 January: मकर संक्रांति से ठीक पहले मंगलवार 13 जनवरी 2026 वृश्चिक राशि वालों के लिए अशुभ संयोग ला रहा है. दरभंगा के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया कि माघ कृष्ण दशमी तिथि पर सूर्य द्वितीय भाव में भयाक्रांत कारक योग बना रहा है. शनि का मीन राशि में पंचमस्थ गोचर धन-पूत्र ह्रास का संकेत दे रहा है. जानिए राशिफल और उपाय.

ख़बरें फटाफट

दरभंगाः मकर संक्रांति से ठीक पहले मंगलवार (13 जनवरी 2026) को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ज्योतिषीय गणना अशुभ संकेत दे रही है. प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार झा ने विशेष भविष्यवाणी जारी करते हुए कहा कि माघ कृष्ण दशमी तिथि पर सूर्य के द्वितीय भाव में होने से भयाक्रांत कारक योग सक्रिय हो रहा है. शनि का महत्वपूर्ण गोचर मीन राशि में पंचम भाव में प्रवेश कर रहा है, जो धन हानि और संतान पक्ष में कष्ट लाएगा. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का राशिफल और उपाय.

ग्रहों का अशुभ संयोग
डॉ.झा के अनुसार शनि पंचमस्थ होने से धन-पूत्र ह्रास कारक योग बनेगा. बृहस्पति अष्टम भाव में रहने से क्लेश कारक योग उत्पन्न हो रहा है. राहु का चतुर्थ भाव में गोचर शत्रु वृद्धि का संकेत देता है. जबकि शुक्र कर्म भाव में होने से शोकाकुल कारक योग तथा पत्नी पक्ष से कष्ट की आशंका है. मंगलवार का प्रभाव इसे और तीव्र बनाएगा.

जानें तत्काल ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिषी ने तत्काल उपाय बताए हैं. इसमें लाल वस्त्र धारण करें. गाय के घी में सिंदूर गलाकर हनुमान जी को अर्पित करें. वाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड, पंचमुखी हनुमान कवच और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें. ये उपाय अशुभ ग्रह प्रभाव को कम करेंगे और शुभ फल प्रदान करेंगे.

रखें ये विशेष सावधानियां
वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी भी विवादास्पद चर्चा से दूर रहें. शत्रु बाहुल्य क्षेत्रों में सतर्क रहें. बड़े निवेश या यात्रा से बचें. महिलाओं को पति-पुत्र की चिंता रहेगी. व्यापारियों को साझेदारी में धोखे की आशंका है. डॉ.झा ने चेताया कि आज का दिन शत्रु-रोग-विवाद त्रिकोण से ग्रस्त रहेगा. उपायों से ही मुक्ति संभव है. यह ज्योतिषीय भविष्यवाणी है, चिकित्सकीय सलाह अवश्य लें.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homeastro

वृश्चिक राशि पर संकट का बादल? शत्रु बढ़ेंगे, धन डूबेगा, जानें राशिफल और उपाय

Source link

You May Have Missed