Vrishchik rashi: आज का दिन वृश्चिक राशि के लिए चुनौतीपूर्ण, धन हानि और पारिवारिक तनाव के योग

Vrishchik rashi: आज का दिन वृश्चिक राशि के लिए चुनौतीपूर्ण, धन हानि और पारिवारिक तनाव के योग

Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 11 January 2026: आज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन खर्चीला और मानसिक दबाव वाला रह सकता है. चंद्रमा के व्यय भाव में जाने से अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, वहीं ग्रहों की स्थिति भय, धन हानि और पारिवारिक मतभेद के योग बना रही है. हालांकि बुध और शुक्र की कृपा से आय के अवसर भी बनेंगे. संयम, सावधानी और बताए गए उपाय अपनाने से नकारात्मक प्रभाव कम होंगे और दिन संतुलित रहेगा.

ख़बरें फटाफट

दरभंगाः आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार झा के अनुसार चंद्रमा की स्थिति प्रातः 7:30 बजे के बाद व्यय भाव में प्रवेश करने के कारण अत्यधिक खर्च का योग बन रहा है. ऐसे में आज अनावश्यक खर्चों पर विशेष नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. अन्यथा आर्थिक दबाव महसूस हो सकता है.

मानसिक बेचैनी और अनजाना भय का डर
द्वितीय भाव में सूर्य की स्थिति भयकारक योग का निर्माण कर रही है. इसके प्रभाव से मन में किसी न किसी बात को लेकर आशंका या डर बना रह सकता है. मानसिक बेचैनी और अनजाना भय दिनभर परेशान कर सकता है. वहीं द्वितीय भाव में मंगल के होने से धन ह्रास योग भी बन रहा है, जिसके कारण बिना वजह खर्च होने की संभावना है. इसलिए लेन-देन या निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय सोच-समझकर लें.

गुरु बना रहा है क्लेशकारक योग
मृत्यु भाव में बृहस्पति की स्थिति के कारण क्लेशकारक योग बन रहा है. इसका असर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों ही स्तरों पर देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखें और मानसिक तनाव से बचने का प्रयास करें. हालांकि, द्वितीय भाव में बुध और शुक्र की उपस्थिति धन आगमन योग भी बना रही है. जिससे खर्चों के बीच कहीं न कहीं आय का स्रोत भी बन सकता है. यानी खर्च अधिक रहेंगे, लेकिन पूरी तरह खाली हाथ रहने की स्थिति नहीं बनेगी.

सतर्क रहें, किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें
शनि और राहु का चतुर्थ भाव में होना छिपे हुए शत्रुओं की सक्रियता को दर्शाता है. आज ऐसे लोग नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, जो ऊपर से मित्र दिखाई देते हैं. सतर्क रहें और किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. केतु का कर्म भाव में होना पिता के साथ मतभेद, उग्रता और मन को व्यथित करने वाले योग बना रहा है. पिता के साथ बहस या विचारों का टकराव हो सकता है, इसलिए संयम बनाए रखना बेहद जरूरी है.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homeastro

आज का वृश्चिक राशिफल! खर्च बढ़ेंगे, मन रहेगा भयभीत, संयम से बनेगा काम

Source link

Previous post

बासी आटे की रोटी खाने से नाराज होते हैं राहु-शनि, नुकसान जान हिल जाएगा दिमाग! दिखने लगेंगे ये लक्ष्ण

Next post

Aaj Ka Singh Rashifal 11 January 2026: सिंह राशि वालों पर आज सितारे मेहरबान! अटके काम होंगे पूरे, रिश्तों में आएगी नजदीकी, पढ़े राशिफल

You May Have Missed