Vastu Tips For Money: व्यापार में तरक्की के लिए घर में यहां रखें चांदी का मोर, खुलेंगे किस्मत के द्वार
Last Updated:
Vastu Tips For Money: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता है. घर में कुछ स्थानों पर चांदी का मोर रखने से जीवन में आ रही पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं.
Vastu Tips For Money: व्यापार में तरक्की के लिए घर की यहां रखें चांदी का मोर, खुलेंगे किस्मत के द्वार
हाइलाइट्स
- व्यापार में लाभ के लिए कार्यक्षेत्र में चांदी का मोर रखें.
- आर्थिक समस्याओं के लिए तिजोरी में चांदी का मोर रखें.
- मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर में चांदी का मोर रखें.
Vastu Tips For Money: वास्तुशास्त्र के अनुसार, माना जाता है कि जो भी हमारे घर में वस्तुएं रखी होती हैं, उनका हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. उन वस्तुओं की ऊर्जा हमारे दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं को प्रभावित करते हैं, इसलिए इनका सही दिशा व स्थानों पर होना बेहद आवश्यक माना जाता है. सही दिशा में रखी वास्तुएं हमें पॉजिटिव इफेक्ट देती हैं और गलत जगह पर रखी हुई चीजें नेगेटिव इफेक्ट्स डालती हैं.
वास्तुशास्त्र में हर चीज को ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. ये ऊर्जा ही हमारे जीवन को सुखमय बनाती हैं. वहीं कुछ चीजें ऐसी हैं जो कि हमारी तरक्की व सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है. इनमें से एक है चांदी का मोर घर में रखना, वास्तु के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में तरक्की चाहता है व मानसिक शांति चाहता है तो ऐसे में उसे अपने घर में चांदी का मोर रखना चाहिए. लेकिन यह कहां और कैसे रखना चाहिए आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से कि चांदी का मोर कहां रखना चाहिए.
चांदी का मोर घर में रखने से जुड़ी जरूरी बातें
व्यापार में लाभ के लिए
अगर आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है और आपको कई दिनों से नुकसान झेलना पड़ रहा है तो ऐसे में आप अपने आसपास के वातावरण में सकारात्मक करने के लिए कार्यक्षेत्र में चांदी का मोर रखें. इससे आपको जल्द फायदा मिलने लगेगा.
यह भी पढ़ें- Gita Updesh: रिश्तों में कभी कम नहीं होगा प्यार, बस याद रखें भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कही ये 3 बातें
आर्थिक लाभ के लिए
अगर आपके घर में लंबे समय से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इस स्थिति में आपको घर में पैसे रखने वाली जगह या तिजोरी में एक छोटा सा चांदी का मोर रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में धन का आगमन शुरु होने लगेगा और जल्द ही आपका रुका हुआ पैसा मिलने लगेगा.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जिस घर में चांदी का मोर रहता है उस घर में भगवान विष्णु व देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है. व जिस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा होती है उस घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Astro Tips: सावधान! ये लोग कभी ना करें अपने पुराने कपड़े दान, वरना झेलनी पड़ सकती है पैसों की तंगी
भाग्य में वृद्धि के लिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार भाग्य में वृद्धि के लिए पूर्णिमा के दिन घर की तिजोरी में चांदी का मोर रखना शुभकारी रहेगा. यह ना सिर्फ आपके भाग्य में वृद्धि करेगा बल्कि आपके कार्यों को सुगम व मंजिल तक पहुंचाएगा.
March 17, 2025, 20:07 IST
व्यापार में तरक्की के लिए घर में यहां रखें चांदी का मोर, होगी भाग्योन्नति