Vastu Tips For Locker: क्या सच में घर की तिजोरी में शीशा रखने से होता है धनलाभ? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

Last Updated:

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की तिजोरी में शीशा रखना बहुत शुभ माना जाता है. तिजोरी में शीशा रखने से कई लाभ होते हैं.

Vastu Tips For Locker: क्या सच में घर की तिजोरी में शीशा रखने से होता है धनलाभ? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • घर की तिजोरी में शीशा रखना शुभ माना जाता है.
  • उत्तर दिशा में शीशा रखने से कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं.
  • टूटा शीशा रखने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

Vastu Tips For Locker: वास्तु शास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से व्यक्ति अपना भाग्योदय कर सकता है. इन्हीं उपायों में से एक है घर की तिजोरी में शीशा का रखना. घर की तिजोरी में शीशा रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना जाता है. इसे कैसे और किस दिशा में रखें ये बातें जाननी बहुत जरूरी हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की तिजोरी में शीशा रखना बहुत शुभ माना जाता है. तिजोरी में शीशा रखने से क्या-क्या लाभ होते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ. अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं, लेकिन इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है.

तिजोरी में शीशा रखना माना जाता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी में शीशा रखने से वहां रखे धन की दोहरी छवि शीशे में बनती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार यह धन की वृद्धि को दर्शाता है. इसलिए घर की तिजोरी में शीशा होना शुभ कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- Rang Panchami Upay: रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, धन-धान्य से भर जाएगी झोली!

धन लाभ के बनेंगे योग
तिजोरी में रखा एक छोटा सा दर्पण भी आपका भाग्य बदल सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में रखे दर्पण के प्रभाव से घर में धन संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. माना जाता है की तिजोरी में रखा शीशा धन को आकर्षित करता है.इस शीशे के कारण आपका घर धन धान्य से भरपूर होता है.

नहीं होगी पैसों की तंगी
घर की तिजोरी में सही जगह शीशा रखने से घर के सदस्यों को कभी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे स्थान पर जरूरत से ज्यादा धन एकत्रित होता है, जिस घर की तिजोरी में शीशा होता है वहां आकस्मित धन लाभ होते हैं.

इस दिशा में रखे शीशा
अगर आप घर की तिजोरी में शीशा रख रहे हैं तो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए, की इसकी दिशा सही हो. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा धन के देवता कुबेर को समर्पित होती है इस दिशा में यदि दर्पण रखा जाए तो कुबेर देवता बहुत प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें- Garuda Purana: गरुड़ पुराण के अनुसार ये हैं 5 महापाप, जिनके कारण आत्मा को भी भोगना पड़ता है कष्ट

इस बात का रखे विशेष ध्यान
तिजोरी में शीशे रखते समय उसकी अच्छे से जांच अवश्य करें, ध्यान रखें तिजोरी में रखा हुआ शीशा टूटा नहीं होना चाहिए. अगर तिजोरी में टूटा हुआ शीशा रख दिया जाए तो मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं और व्यक्ति को विपरीत परिणाम मिलने लगते हैं. ऐसी घर में धन की कमी होती है और देवी के प्रकोप का सामना करना पड़ता है.

homeastro

Vastu Tips: क्या सच में घर की तिजोरी में शीशा रखने से होता है धनलाभ?

Source link

You May Have Missed