Vastu Tips: पूजा में घंटी क्यों बजाते हैं? इसके धार्मिक और वैज्ञानिक कारण आपको कर देंगे हैरान
Last Updated:
Vastu Tips: घंटी बजाना सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं है, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक और मानसिक लाभ भी छिपे हुए हैं. यह छोटा सा कार्य घर में शांति, ऊर्जा और सकारात्मकता लाने का माध्यम बन सकता है. अगर आप भी घर में रोज घंटी बजाते हैं, तो यकीन मानिए, इसका असर धीरे-धीरे आपके जीवन में दिखाई देने लगेगा.

घंटी की आवाज से मिलती है शांति और ऊर्जा
जब पूजा के समय घंटी बजाई जाती है, तो उसकी आवाज पूरे घर में गूंजती है. यह गूंज नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है और एक शांत व सकारात्मक माहौल बनाती है. घर का माहौल हल्का महसूस होता है और मन भी स्थिर हो जाता है. यह ध्वनि इतनी प्रभावशाली होती है कि सिर्फ कुछ सेकंड की घंटी भी पूरे दिन की ऊर्जा को बदल सकती है.
अगर घर में लंबे समय से अशांति, तनाव या आपसी विवाद चल रहे हों, तो नियमित रूप से पूजा घर में घंटी बजाना काफी लाभदायक होता है. यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है और नकारात्मक सोच को धीरे-धीरे दूर करता है. वास्तु शास्त्र में इसे एक सरल उपाय के रूप में बताया गया है.
सही धातु की घंटी का भी होता है असर
घंटी किस धातु की बनी है, यह भी खास होता है. पीतल या कांसे से बनी घंटी को सबसे अच्छा माना गया है. इन धातुओं से निकलने वाली ध्वनि वातावरण में सकारात्मक कंपन फैलाती है. यही वजह है कि मंदिरों में हमेशा इन्हीं धातुओं की घंटियां होती हैं. इससे ना केवल वातावरण पवित्र होता है, बल्कि पूजा का असर भी गहरा होता है.