Today Scorpio Horoscope: आज काम को लेकर रहेगी उलझन, रिश्तों में पैदा हो सकती है दरार, लाभ की भी संभावनाएं
गया. आज 25 दिसंबर दिन बुधवार है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है, तो कुछ राशि वालों को जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वृश्चिक राशि के लोगों की बात करे तो गया मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार आज स्वास्थ्य का मामला थोड़ा गड़बड़ नजर आ रहा है इसलिए अपना ख्याल रखें. काम के सिलसिले में काफी भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. दोपहर बाद से हालात सुधरने लगेंगे. स्ट्रेस कम लें. आपकी आय में वृद्धि होगी और खर्चों के बावजूद आप आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने में सक्षम रहेंगे. आप अपने कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे.
वृश्चिक राशि के जो राजनीति में कार्यरत है उनके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी. विद्यार्थी पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही दिखाते हैं तो बाद में आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आपको अपनी माता जी की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपके ऊपर जिम्मेदारियां थोड़ा अधिक रहेगी. आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा.
रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है
परिवार में किसी जन्मदिन व नामकरण आदि का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. आप अपने परिवार के किसी सदस्य की करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उन्हें नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपने यदि धन उधार लिया था, तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है. माता-पिता के सहयोग से किए गए कार्यों में आज आपको शुभ परिणाम मिलेंगे और न्यू ईयर पर पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी करेंगे. आज आपको शासन और सत्ता में मौजूद लोगों का साथ मिलेगा, जिससे आपके अधूरे कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. नौकरी करने वाले ऑफिस में सहकर्मियों के साथ पार्टी का आनंद लेंगे और समय पर कार्यों को पूरा भी कर लेंगे. जीवनसाथी के साथ अगर कोई अनबन चल रही है तो आज वह खत्म हो जाएगी और दोनों के बीच आपसी प्रेम मजबूत भी होगा. शाम के समय घर में किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे आप खुश हो जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 06:57 IST


