Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या आज, इन 4 चीजों का करें दान, कट जाएंगे संकट, पितृ दोष से भी मिलेगी मुक्ति

Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या आज, इन 4 चीजों का करें दान, कट जाएंगे संकट, पितृ दोष से भी मिलेगी मुक्ति

Somvati Amavasya 2024 Upay: आज यानी 2 सितंबर दिन सोमवार को भाद्रपद की अमावस्या मनाई जा रही है. इस बार सोमवती अमावस्या और भौमवती अमावस्या दोनों का ही लाभ लोगों को प्राप्त होगा. ऐसा दुर्लभ संयोग काफी समय बाद देखने को मिला है. इस तिथि को व्रत के साथ दान करने से दोषों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही जीवन की दुख-विपदाएं दूर होंगी. अब सवाल है कि आखिर सोमवती के उपाय क्या हैं? किन चीजों के दान से कौन से दोष होंगे दूर? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

जानें किन चीजों के दान से किन दोषों से मिलेगी मुक्ति

वस्त्र दान: पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, इस अमावस्या पर सोमवती अमावस्या और भौमवती अमावस्या दोनों का शुभ योग बना है. ऐसे में दान की गई चीजों से जीवन में लाभ-लाभ ही होगा. ऐसे में यदि जरूरतंदों का वस्त्र दान किया जाए तो देव ऋण से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा, इस विशेष दिन देवताओं को लाल, पीले और हरे रंग के कपड़े भी चढ़ाए जा सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि वस्त्र रेडिमेड न हों.

अन्य दान: पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए सोमवती अमावस्या का दिन सबसे शुभ माना जाता है. ऐसे में भक्तों को इस दिन अन्न का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी, जिससे पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा, आप ब्राह्मण भोज भी करा सकते हैं.

वृक्ष दान: यदि आप पर बैंक का कोई कर्ज है और आप उससे मुक्ति चाहते हैं तो भौमवती अमावस्या इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए इस दिन आप हनुमान जी की पूजा करें और केला या अशोक का पौधा दान करें. ऐसा करने से धीरे-धीरे आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे.

ग्रंथ दान: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, सोमवती अमावस्या के दिन ग्रंथ या किताबों का भी दान किया जा सकता है. माना जाता है कि इस शुभ दिन पर जरूरतमंदों को इन चीजों के दान से ऋषि ऋण से मुक्ति मिलती है. साथ ही आपको शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि भी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:  असोज अमावस्या क्या है? जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने बदल दी हरियाणा इलेक्शन की डेट, जानें इतिहास और कब लगेगा मेला

ये भी पढ़ें:  एक साथ पहन रखी है तुलसी और रुद्राक्ष की माला? किस तरह करती हैं जीवन को प्रभावित? जानें इससे होने वाले लाभ

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Source link

Previous post

सोमवार को भगवान शिव की ऐसे करें पूजा, ग्रह क्लेश से मिलेगी मुक्ति, धन लाभ के साथ बीमारियां भी होंगी दूर!

Next post

Vastu Tips: घर का करा रहे हैं निर्माण? तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना क्लेश और बीमारियां का होगा वास!

You May Have Missed