Singh Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी.. आज मिलेगा यह शुभ समाचार!
Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है. पढ़ाई में मन लगेगा और कहीं से कोई शुभ समाचार भी मिल सकती है. कंपटीशन की तैयारी के लिए काफी अच्छा समय है व कोई गुड न्यूज़ भी मिल सकत…और पढ़ें
Singh Rashifal
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
- करियर में तरक्की और इंक्रीमेंट का योग है.
- शिक्षा और कंपटीशन की तैयारी के लिए उत्तम समय है.
रांची. ग्रहों की चाल पल-पल बदलती रहती है. इस समय सिंह राशि के जातकों पर ग्रहों की विशेष कृपा बनी हुई है. आज का दिन इन जातकों के लिए तरक्की और सफलता लेकर आया है. चाहे करियर हो या शिक्षा, किसी न किसी क्षेत्र से अच्छी खबर मिलने की संभावना है. आइए जानते हैं रांची के ज्योतिष आचार्य से कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.
शुभ समाचार मिलने का योग
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा और कहीं से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय बहुत अनुकूल है.
जानें, कैसा रहेगा दिन
करियर
करियर के लिहाज से आज का दिन बेहतरीन रहेगा. खासतौर पर फर्नीचर, मीडिया, ट्रैवल और सेल्स सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए यह दिन बहुत लाभकारी साबित होगा. अच्छी सेल होगी और इंक्रीमेंट के योग भी बन रहे हैं. इससे मन प्रसन्न रहेगा.
लव लाइफ
लव लाइफ के लिए भी आज का दिन अनुकूल है. किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं दिख रही है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा और रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी. जो लोग शादी करने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय शुभ है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य को लेकर आज थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है. बाहर के खाने से बचें, क्योंकि इन्फेक्शन की संभावना बनी हुई है. ठंडी चीजों का सेवन करने से बचें और जिन्हें हड्डियों से जुड़ी परेशानी है, वे दही या फ्रिज में रखी ठंडी चीजें खाने से परहेज करें.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. आज किसी को उधार देने से बचें, क्योंकि पैसे वापस मिलने की संभावना कम है. इस समय किसी भी प्रकार का नया निवेश न करें. निवेश करने पर धन हानि का योग बन रहा है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद रहेगा.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. पढ़ाई में एकाग्रता बनी रहेगी और दिमाग शांत रहेगा. अगर किसी कठिन विषय की पढ़ाई करनी है या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है, तो आज का दिन बेहद अनुकूल है. जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए भी यह समय अच्छा साबित हो सकता है. साथ ही, परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है.
Ranchi,Jharkhand
March 18, 2025, 02:31 IST
Singh Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए बड़ी खुशखबरी.. आज मिलेगा यह शुभ समाचार!