Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा को लगाएं नौ अलग-अलग भोग, मिलेगा जीवन का हर सुख
Last Updated:
Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 8 दिन बाद यानी 22 सितंबर दिन सोमवार से होने वाला है. इस नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा का आगमन गज पर यानी हाथी पर हो रहा है, जबकि मां दुर्गा का प्रस्थान मनुष्य की सवारी यानी पालकी पर होगा. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में मां को उनके प्रिय भोग लगाने से वे प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं, तो आइए जानते हैं कौन से दिन कौन सा भोग लगाएं-
नवरात्रि का पहला दिन (मां शैलपुत्री): इस दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा होती है. उन्हें गाय के घी का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे रोग और कष्ट दूर होते हैं. (Image- AI)

नवरात्रि का दूसरा दिन (मां ब्रह्मचारिणी): मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री का भोग लगाया जाता है. इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है. (Image- AI)

नवरात्रि का तीसरा दिन (मां चंद्रघंटा): इस दिन मां चंद्रघंटा को खीर का भोग लगाने से मानसिक शांति मिलती है और सभी दुख दूर होते हैं. (Image- AI)

नवरात्रि का चौथा दिन (मां कूष्मांडा): मां कूष्मांडा को मालपुआ का भोग लगाना चाहिए. इससे देवी खुश होती हैं और जीवन के सभी दुखों का नाश करती हैं. (Image- AI)

नवरात्रि का पांचवां दिन (मां स्कंदमाता): मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाया जाता है. इससे सेहत अच्छी रहती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है. (Image- AI)

नवरात्रि का छठा दिन (मां कात्यायनी): मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाना चाहिए. इससे साधक की आकर्षण शक्ति बढ़ती है और रिश्ते मधुर होते हैं. (Image- AI)

नवरात्रि का सातवां दिन (मां कालरात्रि): इस दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है. उन्हें गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का भोग लगाएं. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और भय से मुक्ति मिलती है. (Image- AI)

नवरात्रि का आठवां दिन (मां महागौरी): मां महागौरी को नारियल का भोग लगाना बहुत शुभ होता है. इससे संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. (Image- AI)

नवरात्रि का नौवां दिन (मां सिद्धिदात्री): शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री को तिल का भोग लगाएं. इससे अचानक आने वाली विपत्तियों से सुरक्षा मिलती है. (Image- AI)