Shanivar Vrat Upay: शनिवार व्रत पर करें यह एक आसान उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानें विधि, मुहूर्त, महत्व

Shanivar Vrat Upay: शनिवार व्रत पर करें यह एक आसान उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानें विधि, मुहूर्त, महत्व

Last Updated:

Shanivar Vrat Upay: शनिवार व्रत 11 अक्टूबर को है. यह व्रत न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. शनिवार का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. ये व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार से शुरू किया जा सकता है. आइए जानते हैं शनिवार व्रत के उपाय, विधि, मुहूर्त और महत्व के बारे में.

ख़बरें फटाफट

Shaniwar Vrat Upay: शनिवार व्रत 11 अक्टूबर कार्तिक कृष्ण पंचमी तिथि को है. शनिवार को कोई विशेष त्योहार या व्रत नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप शनिवार का व्रत रख सकते हैं, जो न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य कन्या राशि में और चंद्रमा 12 अक्टूबर रात 2 बजकर 24 मिनट तक वृषभ राशि में रहेंगे. इसके बाद मिथुन राशि में गोचर करेंगे. पंचमी तिथि का समय 10 अक्टूबर शाम 7 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 11 अक्टूबर शाम 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. आइए जानते हैं शनिवार व्रत के उपाय के बारे में.

शनिवार व्रत का म​हत्व

अग्नि पुराण में जिक्र है कि शनिवार का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है. जब शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा चलती है, तो व्यक्ति को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे आर्थिक संकट, नौकरी में समस्या, मान-सम्मान में कमी और परिवार में कलह. ऐसे में शनिवार का व्रत शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में आने वाली समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है.

कब शुरू करें शनिवार व्रत

ये व्रत किसी भी शुक्ल पक्ष के शनिवार से शुरू किया जा सकता है. मान्यता के अनुसार, 7 शनिवार व्रत रखने से शनिदेव के प्रकोप से मुक्ति मिलती है और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही शनिदेव की विशेष कृपा भी मिलती है.

शनिवार व्रत और पूजा विधि

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद शनिदेव की प्रतिमा को जल से स्नान कराएं, उन्हें काले वस्त्र, काले तिल, काली उड़द की दाल और सरसों का तेल अर्पित करें और उनके सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं. रोली, फूल आदि चढ़ाने के बाद जातक को शनि स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. साथ ही सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. ‘शनि स्तोत्र’ का पाठ भी करें और ‘शं शनैश्चराय नम:’ और ‘सूर्य पुत्राय नम:’ का जाप करें.

शनिवार व्रत का उपाय

मान्यता है कि पीपल के पेड़ पर शनिदेव का वास होता है. हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और छाया दान करना (सरसों के तेल का दान) बेहद शुभ माना जाता है और इससे नकारात्मकता भी दूर होती है.

शनिवार व्रत के दिन का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय सुबह 9 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शनिवार व्रत पर करें यह एक आसान उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, जानें विधि

Source link

Previous post

Ank Jyotish 11 October: मूलांक 2 वालों को आज हर सुख की प्राप्ति, मूलांक 3 वालों की आय में वृद्धि और इस अंक वाले हर क्षेत्र में रहें सतर्क, पढ़ें अंक ज्योतिष

Next post

Aaj Ka Love Rashifal: आज वृषभ की पार्टनर से बढ़ेंगी नजदीकियां, सिंह को विवाह प्रस्ताव, तुला सुनें दिल की बात, पढ़ें लव राशिफल

You May Have Missed