Sawan Somwar 2025 Kashi Vishwanath: सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार, भक्त हो जाएंगे पूरी तरह मंत्रमुग्ध

Sawan Somwar 2025 Kashi Vishwanath: सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार, भक्त हो जाएंगे पूरी तरह मंत्रमुग्ध

Last Updated:

Sawan Somwar 2025 Kashi Vishwanath: 4 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार का व्रत किया जाएगा और इस दिन काशी के बाबा विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा. सावन के हर सोमवार और शुभ तिथियों पर विशेष श्रृंगार किया जाता ह…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • सावन के अंतिम सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा.
  • 4 अगस्त को बाबा विश्वनाथ का विशेष स्वरूप में दर्शन होगा.
  • योगी सरकार ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं.
Last Monday of Sawan 2025: सावन मास के चतुर्थ और अंतिम सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार होगा. महादेव के भक्त बाबा के इस अलौकिक स्वरूप का दिव्य दर्शन कर सकेंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के हर सोमवार को देवाधिदेव महादेव के अलग-अलग स्वरूप का विशेष श्रृंगार किया जाता है. यह पूरा मास ही भगवान शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. चारों सोमवारों का अपना विशेष महत्व होता है, लेकिन अंतिम सोमवार को पूर्ण फलदायी और संकल्प पूर्ति का दिन कहा गया है.

अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को देते हैं दर्शन
सावन माह का चौथा सोमवार 4 अगस्त को है. बाबा हर सोमवार को अपने अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. योगी सरकार श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा और सुगम दर्शन का पूरा ध्यान रख रही है. वहीं योगी सरकार ने गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने सावन मास में भक्तों और कावड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किया है.

kashi vishwanath mandir

हर सोमवार विशेष श्रृंगार और पूजन
सावन औघड़दानी का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. सावन मास के सोमवार को बाबा के दर्शन का विशेष फल व पुण्य मिलता है. बीते तीनों सोमवार को देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन पाकर भक्तों को दिव्य अनुभूति हुई. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि शिव भक्त सावन के चौथे सोमवार को बाबा का विशेष स्वरूप में दर्शन पाएंगे. चौथे सोमवार को देवाधिदेव महादेव का सायंकालीन रुद्राक्ष श्रृंगार आरती किया जाएगा. महादेव में अटूट आस्था की कतार रात से ही सड़कों पर दिखने लगी. सावन मास में हर सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन की परंपरा रही है, जो भक्तों के लिए अत्यंत पुण्य फलदायी और दुर्लभ अवसर होता है.

बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूप
सावन मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले तीन सोमवार को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूप में श्रृंगार हो चुका है. पहले सोमवार को चल प्रतिमा स्वरूप, दूसरे सोमवार को गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) स्वरूप, तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार हो चुका है. सावन के पूर्णिमा 9 अगस्त को बाबा का पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार होगा. सड़क से लगायत बाबा दरबार तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

homedharm

सावन के अंतिम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार

Source link

Previous post

शरीर की नाभि में छुपा है सुख-शांति और बरकत का राज़, बस रोज़ लगाएं ये 3 चीज़ें और देखें कमाल

Next post

16 सोमवार व्रत का रहस्य: जानिए कैसे भगवान भोलेनाथ की कृपा से बदल सकता है भाग्य, जानें व्रत की सही विधि और महत्व

You May Have Missed