Pitra Dosh Effects on Girls: क्या लड़कियों को भी लगता है पितृदोष? यहां जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

Last Updated:

Pitra Dosh Effects on Girls: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ दोष में व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में रुकावट सहित कई अन्य कष्टों को झेलना पड़ता है. शास्त्रों की मानें तो कालसर्प दोष के बाद यदि किसी दोष को खतरनाक माना…और पढ़ें

Pitra Dosh Effects on Girls: क्या लड़कियों को भी लगता है पितृदोष? यहां जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • पितृदोष लड़कियों को भी प्रभावित कर सकता है.
  • पितृदोष से करियर और विवाह में रुकावटें आती हैं.
  • पितृदोष से मानसिक तनाव और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

Pitra Dosh Effects on Girls: पितृदोष को लेकर लोगों के मन में अलग-अलग अवधारणाएं बनी हुई हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब हमारे पूर्वजों की आत्माएं तृप्त नहीं होती हैं या फिर उनका तर्पण, श्राद्ध या पिंडदान उचित तरह से नहीं होता या फिर वे हमसे किसी बात पर नाराज होते हैं तो ऐसी स्थिति में जातक को पितृदोष लग जाता है.

पितृदोष लगा हुआ है इस बात की जानकारी हमें कई बार हमारे कार्यों में आ रही रुकावट या हमारी कुंडली की गणना के बाद ज्योतिषाचार्यों द्वारा बताये जाने पर पता चलता है. लेकिन पितृदोष को लेकर लोगों के मन में कई दुविधाएं बनी रहती है. कई लोगों का तो इस बारे में यह मानना है कि पितृदोष सिर्फ लड़कों को लगता है, लड़कियों को पितृदोष नहीं लगता है. तो अगर आपको भी इस बारे में कोई आसमंजस्य की स्थिति बनी हुई है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से विस्तार से जानते हैं.

क्या लड़कियों को भी लगता है पितृदोष?
दरअसल, जो लोग सोचते हैं कि पितृदोष सिर्फ पुरुषों को लगता, लड़कियों को नहीं, तो बता दें कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. सच तो ये है कि कई बार लड़कियां भी पितृ दोष से पीड़ित हो सकती हैं. पितृ दोष केवल पुरुषों को ही नहीं, बल्कि महिलाओं को भी प्रभावित कर सकता है. पितृदोष के प्रभाव से लड़कियां भी पीड़ित होती हैं.

शास्त्रों की मानें तो अगर कोई लड़की पितृदोष से पीड़ित होती है तो इसका उपाय वे स्वयं कर सकती हैं. हालांकि इस बारे में कई लोगों का मानना होता है कि लड़कियां पराया धन होती हैं, उन्हें अकसर परिवार के गौत्र से नहीं जोड़ा जाता है. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, लड़कियों का परिवार के सक्त से संबंध होता है और कुल में उत्पन्न होने के कारण उनपर भी पितृदोष का प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इसे समय पर ठीक करवाना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें- Hanuman Ji Blessings Sign: अगर मिल रहे हैं ये 4 संकेत, तो समझ लें आप पर बनी हुई है हनुमान जी की विशेष कृपा!

लड़कियों में पितृदोष के दिखते हैं ये लक्षण
– अगर लड़कियों की कुंडली में पितृदोष है तो उसे अपने करियर में रुकावटें या फिर आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती है.

– विवाह में देरी या फिर किसी प्रकार की अन्य बाधाएं जैसे बार-बार रिश्ता टूटना जैसी स्थित पितृदोष के कारण भी उत्पन्न होती है.

– अगर किसी महिला की कुंडली में पितृदोष हो तो उसे संतान प्राप्ति में बाधाएं या फिर बार-बार गर्भपात जैसी स्थितियां भी बन सकती हैं.

– अगर घर में बहुत ज्यादा कलह या लड़ाई-झगड़ों की स्थिति रहती है तो भी इसे पितृदोष का कारण माना जा सकता है.

– बहुत ज्यादा मानसिक तनाव, डिप्रेशन या फिर बार-बार बीमार पड़ना भी पितृदोष से पीड़ित होने का एक कारण हो सकता है.

homedharm

क्या लड़कियों को भी लगता है पितृदोष? यहां जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

Source link

Previous post

22 या 23 मार्च कब है शीतला अष्टमी या बसौड़ा, जानें सही तिथि, मुहूर्त और इन 4 बातों का रखें खास ध्यान

Next post

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के 9 दिन घर के मेन गेट पर जलाएं ऐसा दीपक, प्रसन्न हो मां दुर्गा दूर कर देंगी कष्ट

You May Have Missed