Panchang: रंग पंचमी आज, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधवार व्रत, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय
Last Updated:
aaj ka panchang 19 march 2025: आज चैत्र कृष्ण पंचमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, हर्षण योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और तुला राशि में चंद्रमा है. आज रंग पंचमी और बुधवार व्रत है. इस दिन देवी और देवताओं को गुलाल लगाते…और पढ़ें
आज का पंचांग, 19 मार्च 2025.
हाइलाइट्स
- आज रंग पंचमी और बुधवार व्रत है.
- रंग पंचमी के दिन मंदिरों में रंग और गुलाल खेला जाता है.
- आज शाम में सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं.
आज का पंचांग, 19 मार्च 2025: आज रंग पंचमी और बुधवार व्रत है. आज चैत्र कृष्ण पंचमी तिथि, विशाखा नक्षत्र, हर्षण योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और तुला राशि में चंद्रमा है. रंग पंचमी के दिन मंदिरों में रंग और गुलाल खेला जाता है. इस दिन देवी और देवताओं को गुलाल लगाते हैं. रंग पंचमी का उत्सव मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में प्रमुख रूप से मनाया जाता है, वहीं मथुरा और वृंदावन में भी रंग पंचमी का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण, राधारानी और भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है. रंग पंचमी के दिन बुधवार व्रत भी है. इसमें गणेश जी की पूजा करते हैं. गणेश जी को दूर्वा, सिंदूर, फूल, माला, धूप, दीप, अक्षत् आदि अर्पित करते हैं.
बुधवार व्रत में आप गणेश जी को मोदक, मूंग के लड्डू या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं. गणपति की कृपा से कुंडली का बुध दोष दूर होता है. बुध दोष मिटाने के लिए बुधवार का व्रत रखें. बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें. इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. बुध के शुभ फल की प्राप्ति के लिए हरे रंग के कपड़े, हरा चारा, हरा फल आदि का दान करें. बुध के शुभ प्रभाव के लिए अपने मामा और नाना पक्ष से संबंधों को अच्छा रखें. यदि उनसे संबंध खराब होंगे तो आपका बुध ग्रह खराब होगा. आज शाम के समय में सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. पंचांग से जानते हैं रंग पंचमी का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया आदि.
ये भी पढ़ें: राम नवमी कब है? 5 शुभ संयोग में मनेगा रामलला का जन्मदिन, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, महत्व
आज का पंचांग, 19 मार्च 2025
आज की तिथि- पञ्चमी – 12:36 ए एम, मार्च 20 तक, उसके बाद षष्ठी
आज का नक्षत्र- विशाखा – 08:50 पी एम तक, फिर अनुराधा
आज का करण- कौलव – 11:24 ए एम तक, तैतिल – 12:36 ए एम, मार्च 20 तक, फिर गर
आज का योग- हर्षण – 05:38 पी एम तक, उसके बाद वज्र
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- तुला – 02:07 पी एम तक, फिर वृश्चिक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:26 ए एम
सूर्यास्त- 06:32 पी एम
चन्द्रोदय- 11:10 पी एम
चन्द्रास्त- 08:54 ए एम
रंग पंचमी के मुहूर्त और शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 08:50 पी एम से 06:25 ए एम, मार्च 20
अमृत सिद्धि योग: 08:50 पी एम से 06:25 ए एम, मार्च 20
ब्रह्म मुहूर्त: 04:51 ए एम से 05:38 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:18 पी एम
अमृत काल: 10:57 ए एम से 12:44 पी एम
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:26 ए एम से 07:57 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:57 ए एम से 09:28 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:58 ए एम से 12:29 पी एम
चर-सामान्य: 03:30 पी एम से 05:01 पी एम
लाभ-उन्नति: 05:01 पी एम से 06:32 पी एम
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होगी कलश स्थापना, साढ़े 3 घंटे से अधिक का मुहूर्त, नोट कर लें तारीख, समय
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:01 पी एम से 09:30 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:30 पी एम से 10:59 पी एम
चर-सामान्य: 10:59 पी एम से 12:28 ए एम, मार्च 20
लाभ-उन्नति: 03:27 ए एम से 04:56 ए एम, मार्च 20
अशुभ समय
राहुकाल- 12:29 पी एम से 02:00 पी एम
गुलिक काल- 10:58 ए एम से 12:29 पी एम
यमगण्ड- 07:57 ए एम से 09:28 ए एम
दुर्मुहूर्त- 12:05 पी एम से 12:53 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
शिववास
नन्दी पर – 12:36 ए एम, मार्च 20 तक, फिर भोजन में.
March 19, 2025, 06:02 IST
रंग पंचमी आज, सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधवार व्रत, जानें मुहूर्त, राहुकाल