Navratri Maha Navami 2025 Live: रवि योग में महानवमी आज, मां सिद्धिदात्री पूजा, कन्या पूजन, हवन, जानें विधि, मंत्र से लेकर मुहूर्त तक

Navratri Maha Navami 2025 Live: रवि योग में महानवमी आज, मां सिद्धिदात्री पूजा, कन्या पूजन, हवन, जानें विधि, मंत्र से लेकर मुहूर्त तक

Navratri Maha Navami 2025 Live Updates: आज नवरात्रि का 10वां दिन, आश्विन शुक्ल दशमी तिथि और रवि योग है. रवि योग में महानवमी मनाई जा रही है. देशभर में महानवमी पर आज सुबह से ही मां सिद्धिदात्री की पूजा हो रही है. फिर हवन और कन्या पूजा है. नवमी के दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं. आज सुबह रवि योग 08:06 ए एम से बना है, जो पूरे दिन है. वहीं पूर्वाषाढा नक्षत्र 08:06 ए एम तक है, उसके बाद से उत्तराषाढा नक्षत्र है. आज के दिन 4 भुजाओं मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से 8 प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती हैं. भगवान शिव स्वयं मां सिद्धिदात्री की उपासना करते हैं. महानवमी के अवसर पर कन्या पूजा करके मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया जाता है. फिर नवरात्रि हवन से देवी और देवताओं को हवन सामग्री अर्पित करते हैं, जिससे नकारात्मकता दूर होती है. आइए जानते हैं मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, आरती, भोग, कन्या पूजन, हवन आदि के बारे में.

Source link

Previous post

Aaj Ka Kark Rashifal: आज का दिन लाएगा प्रमोशन का ऑफर और लव लाइफ में खुशहाली, पर इन गलतियों से बचकर रहें

Next post

Aaj ka Makar Rashifal: करियर में सफलता के योग, प्रेम और रिश्तों में विवाद की संभावना, मकर राशि वाले करें ये उपाय

You May Have Missed