Navratri 2025 Day 5 Live: आज नवरात्रि का 5वां दिन, चतुर्थी तिथि, मां कूष्मांडा पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त, आरती से लेकर उपाय तक

Navratri 2025 Day 5 Live: आज नवरात्रि का 5वां दिन, चतुर्थी तिथि, मां कूष्मांडा पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त, आरती से लेकर उपाय तक

Live now

Last Updated:

Navratri 2025 Day 5 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन और चतुर्थी तिथि है. आश्विन शुक्ल चतुर्थी तिथि को मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करते हैं. आज सुबह से भक्त मां कूष्मांडा की पूज…और पढ़ें

आज नवरात्रि का 5वां दिन और चतुर्थी तिथि में मां कूष्मांडा की पूजा है.

Navratri 2025 Day 5 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी तिथि और पांचवा दिन है. आज सुबह से मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा की जा रही है. आज रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और विशाखा नक्षत्र है. पाताल की भद्रा सुबह 06:11 ए एम से 09:32 ए एम तक है. पंचांग के अनुसार आज सुबह 09:32 ए एम तक चतुर्थी तिथि है. इस बार कुछ पंचांग में तृतीया तिथि दो दिन थी, तो कुछ पंचांग में चतुर्थी तिथि दो दिन है. ऐसे में आज पांचवे दिन चतुर्थी को मां कूष्मांडा की पूजा की जा रही है. मां कूष्मांडा 8 भुजाओं वाली देवी हैं, जिनका वाहन शेर है. मां कूष्मांडा को साहस और अद्भुत शक्ति का प्रतीक माना जाता है. उनके पास पूरी सृष्टि के सृजन की क्षमता मौजूद है. यदि आप कूष्मांडा का अर्थ देखेंगे तो उसका मतलब है कुम्हड़ा. कुम्हड़े में अनेकों बीज होते हैं, जो कई नए पौधे का सृजन कर सकते हैं. चौथी नवदुर्गा की शक्तियों को देखकर ही उनका नाम कूष्मांडा पड़ा, जो सृजन की देवी हैं. मां कूष्मांडा की पूजा करने से रोग, दोष, दुख आदि का नाश होता है. यश और कीर्ति मिलती है.

September 26, 2025 07:56 IST

नवरात्रि का 5वां दिन, लेकिन चतुर्थी तिथि, इसमें होती है मां कूष्मांडा की पूजा, दूर करें कन्फ्यूजन

सामान्य तौर पर लोगों को पता है कि नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. लेकिन नवरात्रि में ति​थि के आधार पूजा होती है, न कि दिन के आधार पर. इस बार नवरात्रि में तृतीया तिथि दो दिन है, किसी पंचांग में चतुर्थी दो दिन है. ऐसे में आज नवरात्रि के पांचवे दिन चतुर्थी तिथि है. आश्विन शुक्ल चतुर्थी को मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है. इस वजह से आज नवरात्रि के पांचवे दिन चतुर्थी तिथि में मां कूष्मांडा की पूजा होगी, न कि मां स्कंदमाता की. मां स्कंदमाता की पूजा कल, 27 सितंबर शनिवार को की जााएगी.

homedharm

Navratri Day 5: मां कूष्मांडा की पूजा, जानें विधि, मंत्र, मुहूर्त से उपाय तक

Source link

Previous post

कटरा न जाएं तो क्या! कानपुर में भी है वैष्णो देवी का गुफा मंदिर, पाएं मां के 1000 हाथों से आशीर्वाद

Next post

Aaj ka Makar Rashifal: मकर राशि वालों के लिए शुभ दिन, करियर में मिलेगी तरक्की और घर में नई खुशियां आने के योग

You May Have Missed