Mole On Male Private Part: प्राइवेट पार्ट पर तिल का क्या है मतलब, शेर जैसी क्षमता या चूहे जैसा हाल, इस वीडियो में बताया मर्दानगी से जुड़ी ये बात

Mole On Male Private Part: प्राइवेट पार्ट पर तिल का क्या है मतलब, शेर जैसी क्षमता या चूहे जैसा हाल, इस वीडियो में बताया मर्दानगी से जुड़ी ये बात

Last Updated:

Til on Private Part: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइवेट पार्ट पर तिल होने का मतलब बताया गया है. इस वीडियो में तिल को शारीरिक क्षमता से भी जोड़ा गया है और पेट संबंधी समस्याओं के बारे में भी बताया गया है. आइए जानते हैं प्राइवेट पार्ट पर तिल का क्या है मतलब…

प्राइवेट पार्ट पर तिल का क्या है मतलब, वीडियो में बताई हैं ये खास बातें

Black Mole On Male Private Parts Meaning: कई लोग अपने शरीर पर बने तिलों को लेकर जिज्ञासु रहते हैं. खासकर जब तिल किसी खास जगह पर हो तो उसके मायने समझने की चाह और बढ़ जाती है. समुद्रिक शास्त्र में कहा गया है कि शरीर पर मौजूद तिल इंसान के स्वभाव, भाग्य और जीवन की दिशा से जुड़े संकेत देते हैं. इन्हीं में से एक है – प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का होना. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्राइवेट पार्ट पर तिल होने के अर्थ के बारे में बताया है. इस वीडियो में कहा गया है कि प्राइवेट पार्ट पर तिल होना शारीरिक क्षमता को दर्शाता है. आइए जानते हैं इस वीडियो में क्या है…

क्या है वायरल वीडियो में जानें?
वायरल वीडियो एक पोडकास्ट से जुड़ा हुआ है, जहां होस्ट गेस्ट से सवाल पूछता है कि प्राइवेट पार्ट पर तिल होने का क्या मतलब होता है. इसके जवाब में गेस्ट आंसर करता है कि अगर किसी व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर तिल होता है तो ऐसा जातक होता है ना उसकी फिजिकल, सेक्सुअल डिजायर एनर्जी थोड़ी सी हाई होती है. ऐसे लोग बहुत ज्यादा स्ट्रॉग और सीक्रेटिव अपने अंदर एनर्जी रखते हैं. उनके अंदर जो होता है ना, वह बहुत ज्यादा एक इमोशनल और उनकी फिजिकल इंटीमेसी के अंदर वह बहुत हाई स्टैंडर्ड तक पहुंच जाते हैं.

वीडियो में आगे गेस्ट कहते हैं कि जिनके प्राइवेट पार्ट पर तिल होता है, उनमें थोड़ी सी डाइजेस्टिव इश्यूज देखने को मिलेंगे. ऐसे लोगों को पेट संबंधी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है अर्थात स्टमक रिलेटेड प्रॉब्लम भी रहती हैं. जब ये प्यार में होते हैं तो ये अपने पार्टनर को लेकर काफी लॉयल रहते हैं और उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऑनेस्टी इस बेस्ट पॉलिसी फॉर देम, वैसे ये सामने वाले की यानी अपोजिट जेंडर की ब्यूटी को देखकर जल्दी अट्रैक्ट भी हो जाते हैं. लेकिन जब इनको रियल वाला प्यार हो जाता है तो ये बहुत ज्यादा लॉयल हो जाते हैं और फिर ये भटकते नही हैं.

View this post on Instagram

समुद्रिक शास्त्र के अनुसार प्राइवेट पार्ट पर तिल होने का मतलब
समुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि प्राइवेट पार्ट पर तिल होना शुभ माना जाता है. ऐसे लोग ना सिर्फ फिजिकल तौर पर मजबूत होते हैं बल्कि धन और ऐश्वर्य प्राप्त करने वाले भी होते हैं. यह तिल बताता है कि व्यक्ति रोमांटिक स्वभाव का है और अपने रिश्तों में गहराई से जुड़ा रहता है. कई मान्यताओं में माना जाता है कि ऐसे लोगों को संतान की खुशी और पारिवारिक सुख आसानी से मिलता है. ज्योतिष मान्यता के अनुसार, प्राइवेट पार्ट पर तिल होने से व्यक्ति का व्यक्तित्व खास बनता है और दूसरों का ध्यान आसानी से खींचता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

प्राइवेट पार्ट पर तिल का क्या है मतलब, वीडियो में बताई हैं ये खास बातें



Source link

Previous post

Mobile Vastu Direction: सोते वक्त मोबाइल कहां रखें? जानें वास्तु के अनुसार सही दिशा और सेहत से जुड़ी जरूरी सावधानियां

Next post

क्या आप जानते हैं क्यों रखते हैं हिंदू सिर पर चोटी? जानिए इसके पीछे का विज्ञान, फायदे और हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा

You May Have Missed