Meen Rashifal: नौकरी में तरक्की के योग, व्यापार भी चकाचक चलेगा, सुबह ही कर लें उपाय, दिन शुभ रहेगा!
उज्जैन. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 26 दिसंबर 2024 कैसा खास रहने वाला है? इसके बारे में उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने विस्तार से बताया. तो चलिए जानते हैं कि मीन राशि वालों को आज किस क्षेत्र में कौन से काम करना है और किस काम से दूरी बनाकर रखनी है. इसके अलावा दिन को अच्छा करने के लिए कौन से उपाय करने हैं.
करियर
मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन करियर में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. नौकरीपेशा व व्यापार वालों का दिन खुशियों से भरा रहेगा. पराक्रम बढ़ेगा. नया करियर शुरू करने वालों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिल सकता है.
व्यापार
मीन राशि के जातकों के लिए आज व्यापार काफ़ी शुभ रहेगा. व्यापारियों के लिए काम-धंधे में तरक्की के अवसर बन रहे हैं. साथ ही कार्यक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शाम और रात का समय मिलने-जुलने में बीतेगा.
स्वास्थ्य
मीन राशि वाले आज अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. अधिक तनाव की स्थिति रहेगी. काम के दौरान समय-समय पर आराम करें. बच्चों की सेहत भी मध्यम रहेगी.
आर्थिक
जातकों के लिए आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है. पुराने दिनों के हिसाब से आज आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लेकिन, खर्च पर नियंत्रण रखने की जरूरत है.
शिक्षा
मीन राशि के जातक को आज शैक्षिक कार्यों में मध्यम परिणाम मिलेंगे. जो लोग बहुत समय से शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आज मौका मिल सकता है.
लव लाइफ
मीन राशि के जातकों की लव लाइफ आज अच्छी रहने वाली है. पार्टनर के साथ घूमने में दिन निकलेगा. इसी के साथ वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
दान उपाय
मीन राशि के जातक जो दान पुण्य मे रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए कि आज गुरु से संबंधित वस्तुओं का दान करें. आप शहद, पुस्तक, दूध देने वाली गाय, भूमि, लाल चंदन आदि का दान करें. साथ ही आप पीले वस्त्र, केसर और तांबा जैसी चीजों का भी दान कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Local18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 06:43 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


