Makar Sankranti 2026 Puja Samagri: मकर संक्रांति पर कैसे करें सूर्य देव की पूजा? ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा सामग्री, विधि और मंत्र
मकर संक्रांति 2026 पूजा सामग्री लिस्ट
काला तिल और काले तिल के लड्डू.
1. काला तिल और काले तिल के लड्डू: सूर्यदेव को काला तिल अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं. इसका स्रंबंध शनिदेव से भी है. मकर संक्रांति पर काला तिल का विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति पर गुड़ का दान करते हैं.
2. गुड़: इसका संबंध सूर्यदेव से होता है. इसका दान करने से सूर्य मजबूत होता है.

पूजा में गाय के घी का इस्तेमाल होता है.
3. गाय का घी: सूर्य देव की पूजा में गाय के घी का उपयोग करते हैं. इससे दीपक जलाते हैं.

सप्तधान्य में तिल, जौ, गेहूं, चना, मूंग, चावल और ज्वार या बाजरा होता है.
4. सप्तधान्य यानी 7 प्रकार के अनाज, जिसमें तिल, जौ, गेहूं, चना, मूंग, चावल और ज्वार या बाजरा शामिल करते हैं. इसका आप दान कर सकते हैं.

सूर्य अर्घ्य के लिए तांबे का एक लोटा, लाल रंग का फूल और लाल चंदन चाहिए.
5. सूर्य देव को अर्घ्य देन के लिए तांबे का एक लोटा, लाल रंग का फूल और लाल चंदन की आवश्यकता होती है.

सूर्यदेव के लिए एक दीप जलाते हैं.
6. सूर्य को दीपक जलाने के लिए मिट्टी या पीतल का एक दीपक, रुई की बाती या कपूर रख सकते हैं. इसके अलावा धूप, गंध आदि भी उपयोग में लाते हैं.

सूर्य चालीसा की पुस्तक.
7. सूर्य देव की पूजा के समय आप सूर्य चालीसा और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करते हैं. सूर्य देव की आरती करते हैं. इसके लिए आपको पुस्तक की जरूरत होगी.
मकर संक्रांति पूजा मंत्र
ओम ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः
मकर संक्रांति पूजा विधि
मकर संक्रांति को ब्रह्म मुहूर्त या सूर्योदय के समय पवित्र नदी में स्नान करें. नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो घर पर ही स्नान करें. उसके बाद साफ कपड़े पहनें. फिर एक तांबे के लोटे में गंगाजल या साफ जल भर लें. उसमें लाल चंदन, लाल रंग के फूल, गुड़ आदि डाल लें. फिर सूर्यदेव के मंत्र का उच्चारण करते हुए उससे अर्घ्य दें.
उसके बाद गायत्री मंत्र पढ़ें. फिर आसन पर बैठकर सूर्य चालीसा का पाठ करें. संभव हो तो आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. फिर सूर्यदेव की आरती करें. पूजा के अंत में क्षमा प्रार्थना करें और सूर्यदेव से मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद लें. सूर्यदेव की कृपा से आपके जीवन में धन और धान्य की कोई कमी नहीं होगी. आप निरोग रहेंगे. करियर में उन्नति होगी.
आपको और आपके पूरे परिवार को मकर संक्रांति 2026 की शुभकामनाएं!!!


