Love Ank Jyotish 2026: नए साल में होगा अरेंज मैरिज, प्रेम विवाह या पार्टनर से ब्रेकअप? जन्मतिथि से जानें कैसा रहेगा 2026
Last Updated:
2026 Numerology Yearly Love Horoscope: नया साल 2026 कुछ लोगों की लव लाइफ के लिए खुशियां लेकर आ रहा है, तो कुछ लोगों को अपने रिलेशन को लेकर थोड़ा सजह रहना होगा. नए साल में कुछ लोगों की शादी की बात पक्की हो सकती है, तो किसी का प्रेम विवाह हो सकता है, वहीं कुछ लोग नहीं संभले तो उनका लव पार्टनर से ब्रेकअप भी हो सकता है. अंक ज्योतिष से जानते हैं नए साल 2026 का लव अंक राशिफल.
मूलांक 1 वालों को मिलेगा लव पार्टनर: अंक राशिफल के अनुसार नए साल 2026 में मूलांक 1 वालों को मनपसंद लव पार्टनर मिलने की उम्मीद है. सिंगल लोगों की लाइफ में प्यार फुहार पड़ने वाली है. वैसे जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके संबंध मधुर होंगे. वे पुरानी बातों को छोड़कर आगे बढ़ेंगे और रिश्ते को महत्व देंगे. इन लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. जिन लोगों की अभी तक शादी नहीं हुई है, उनको इस साल विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 1 के होते हैं.

मूलांक 2 वालों की नए लोगों से होगी दोस्ती: नए साल में मूलांक 2 वाले लोगों की दोस्ती नए लोगों से होगी. उनसे बना रिलेशनशिप आगे जाकर लाभ देगा. जो लोग शादीशुदा हैं, वे लोग अपने लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें. उनकी सेहत खराब हो सकती है. लव लाइफ के लिए नया साल मिलाजुला रहेगा. आप अपने लव पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखेंगे क्योंकि आप स्वयं भी प्रेम भावना से भरे हुए हैं. किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है.

मूलांक 3 वालों की होगी शादी, संतान सुख योग: नए साल में मूलांक 3 वालों की शादी पक्की हो सकती है. लव मैरिज और अरेंज मैरिज व्यक्ति विशेष के अनुसार तय होगा. जिन लोगों का जल्द ही विवाह हुआ है, उन लोगों के लिए संतान सुख का योग बना है. नए साल में आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है. लेकिन जो लोग प्रेम संबंध में है, वे लोग सावधान रहें. पार्टनर के साथ विवाद, मनमुटाव या मतभेद की आशंका है. एक समय आपको रिलेशनशिप पर खतरा महसूस हो सकता है. माता पिता अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

मूलांक 4 वालों की भी होगी शादी: 2026 में मूलांक 4 वालों के घर भी शहनाई बजने वाली है. नए साल में आपको योग्य जीवनसाथी मिलने की संभावना है. जो लोग रिलेशनशिप में हैं, वे प्रेम विवाह करने में सफल हो सकते हैं. इस मूलांक के लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाली वाला होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे. पार्टनर के साथ रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 4 के होते हैं.

मूलांक 5 वाले प्रेम विवाह में न करें हड़बड़ी: नए साल में मूलांक 5 वालों को लव लाइफ में हड़बड़ी नहीं करनी है. आप इस साल लव मैरिज की सोचेंगे, लेकिन जल्दबाजी में पार्टनर को प्रपोज करके सरप्राइज करने की न सोचें. सही माहौल का इंतजार करके प्रपोज करेंगे, तो काम बन जाएगा. इस साल आपके लिए प्रेम विवाह का योग है. जो लोग पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, उनको मनचाहा लव पार्टनर मिल सकता है. मूलांक 5 वाले शादीशुदा लोगों को दांपत्य जीवन में संयम रखना होगा. विवाद की आशंका है. किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 है.

नए साल में मूलांक 6 वाले रहें सावधान!: नए साल में मूलांक 6 वालों की लाइफ में बड़े खुलासे से उथल पुथल मच सकती है. जो लोग विवाहेत्तर संबंधों में हैं, उन लोगों की बात पार्टनर के सामने आ सकती है या वे लोग रंगे हाथों पकड़े जा सकते हैं. इस वजह से उनके दांपत्य जीवन में भूचाल आ सकता है. इससे आपका वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है, आपकी शादी टूटने का यह कारण बन सकता है. सिंगल लोगों के प्रेम संंबंध शुरू हो सकते हैं. किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग का मूलांक 6 है.

2026 में मूलांक 7 वालों का पार्टनर से होगा विवाद: नए साल में मूलांक 7 वालों का अपने पार्टनर के साथ विवाद होने की आशंका है. कुछ ऐसी स्थितियां बन सकती हैं, जिसकी वजह से आपका प्रेम संबंध टूट सकता है. ऐसे में आप पार्टनर के साथ स्पष्ट बात करें, गलतफमी का शिकार न हों. जो लोग वैवाहिक बंधन में हैं, वे अपने जीवनसाथी के दिल की बातों को प्यार से समझें, तर्क न करें. संबंधों को मजबूत करने के लिए रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 है.

मूलांक 8 वालों को मिलेगी खुशखबरी: नए साल में मूलांक 8 वालों का दांपत्य जीवन मिलाजुला अनुभव लेकर आएगा. इस साल आपके विवाह की बात पक्की हो सकती है, लेकिन प्रेमी जोड़ों को अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. कोई ऐसी बात न करें, जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हों. वरना रिश्तें कड़वाहट आ सकती है. किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 8 वाले होते हैं.

मूलांक 9 वालों को मिलेगा जीवनसाथी, लव के लिए खतरा: नए साल में मूलांक 9 वालों की शादी तय हो सकती है. विवाह के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे, वहीं जो लोग शादीशुदा हैं, उनको संतान प्राप्ति का योग है. उनके घर कोई नया मेहमान आ सकता है. उनका दांपत्य जीवन सुखमय होगा. लेकिन लव लाइफ के लिए समय कठिन होगा. जो लोग प्रेम संबंध में हैं, वे अपने लव पार्टनर से विवाद न करें. वाणी पर संयम रखें. किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 9 वाले हैं.


