Laddu Gopal After Holi Rules : लड्डूगोपाल जी के साथ आपने भी खेली है होली? अब रखें इस बात का ध्यान

Last Updated:

Laddu Gopal After Holi Rules : यदि होली पर आपने लड्डूगोपाल के साथ होली खेली है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि होली के बाद आप लड्डूगोपाल जी की शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखते हुए उन्हें कैसे पुनः स्थापित कर सकते…और पढ़ें

रंग पंचमी पर ठाकुर जी को पुनः स्थापित करें.

हाइलाइट्स

  • होली के बाद लड्डू गोपाल जी को नए वस्त्र पहनाएं.
  • दूध, दही, जल, शहद से स्नान कराएं.
  • रंग पंचमी पर ठाकुर जी को पुनः स्थापित करें.

Laddu Gopal After Holi Rules : होली का त्योहार पूरे देश और दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. लोग इस त्यौहार में एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले लगा कर होली की शुभकामनाएं भी देते हैं. कुछ लोगों के द्वारा ठाकुर जी के साथ भी होली खेली जाती है. अक्सर महिलाएं और पुरुष घर में मौजूद लड्डू गोपाल के साथ होली खेलते नजर आते हैं. लड्डू गोपाल के साथ होली खेलने का एक विशेष नियम होता है. यदि आपने भी अपने घर में लड्डू गोपाल जी को होली की है तो आपको उसके बाद इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए. होली के बाद लड्डू गोपाल जी की पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखना होगा.

रंगों में होता है केमिकल : होली की रंगों और गुलाल के अंदर काफी मात्रा में केमिकल होता है. इसे बनाते समय भी शुद्धता का ध्यान नहीं रखा गया होगा. यदि आपने भी इस तरह के रंग और गुलाल का प्रयोग लड्डू गोपाल के साथ होली में किया है तो आप अब इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

Water Tank Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी का टैंक, समाज में बढ़ेगा मान और सम्मान, जानें वास्तु के 8 नियम

रंग पंचमी उत्सव पर अंतिम होली : होली के बाद लड्डू गोपाल जी को पहने हुए कपड़े पुनः धोकर नहीं पहनाना है. इनके लिए नए वस्त्र और आभूषण आदि का प्रयोग करें. ड्रेस, मुकुट, बांसुरी आदि चीजों को नया लेकर आए और उन्हें अर्पित करें. रंग पंचमी को अंतिम दिन ठाकुर जी के साथ होली खेल कर उन्हें पुनः उनके स्थान पर स्थापित करें.

ठाकुर जी का करें अभिषेक : रंग पंचमी पर होली खेलने के बाद ठाकुर जी को दूध, दही, जल, शहद और पंचामृत से स्नान कर कर साफ स्वच्छ कपड़ों से पहुंचकर तुलसी मिश्री माखन आदि का भोग अर्पित करें. नए वस्त्र, मुकुट, बांसुरी आदि पहनाकर उन्हें पूजा घर में स्थापित करें. स्थापित करने के बाद उन्हें धूप दीप नैवेद्य आदि अर्पित करें. स्थापना के बाद लड्डू गोपाल जी के समक्ष हाथ जोड़कर क्षमा याचना करें.

Nature of In-laws : सास बहू में होगी लड़ाई या प्यार! जन्म कुंडली से मिनटों में करें पता, जानें ज्योतिष से…

होली के वस्त्र सही से रखें : होली खेले हुए ठाकुर जी की पोशाक को संभाल कर रखें. इन पोशाक को कहीं भी उल्टा सीधा ना फेंके और होली के बाद भी ठाकुर जी को नई पोशाक पहना दें.

homeastro

होली के बाद लड्डू गोपाल जी की देखभाल के महत्वपूर्ण नियम

Source link

Previous post

सिंह वालों के फैमिली बिज़नेस के लिए दिन उत्तम, मीन वालों को मिलेगी चुनौती! पढ़ें दैनिक राशिफल

Next post

कुंडली में चल रही है राहु की महादशा? एक्सपर्ट से जानें कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करते ही चमक उठेगी किस्मत? इसके फायदे चौंका देंगे आपको!

You May Have Missed