Karwa Chauth Special Songs: करवा चौथ पर सुनें ये स्पेशल गीत, भजन और कथा, सदा सुहागन रहेंगी आप
Karwa Chauth Special Songs: करवा चौथ आज 10 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जा रहा है. आज करवा चौथ के अवसर पर आप स्पेशल गीत और भजन सुनकर अपने दिन को विशेष बना सकती हैं. पूजा के समय करवा चौथ की व्रत कथा सुनते हैं, जिससे व्रत पूरा होता है. करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु और सुख दांपत्य जीवन के लिए होता है. इस करवा चौथ पर सुनें स्पेशल गीत, भजन और कथा. करवा चौथ की शुभकामनांए! आप सदा सुहागन रहें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
करवा चौथ पर सुनें ये स्पेशल गीत, भजन और कथा, सदा सुहागन रहेंगी आप


