Karwa Chauth Puja Muhurat: करवा चौथ पर करवा पलटने और पूजा के लिए 5:57 से मुहूर्त शुरू, पूजन के लिए मिलेगा बस इतना समय
Last Updated:
Karwa Chauth Puja Muhurat: करवा चौथ का व्रत केवल भावनात्मक श्रद्धा से ही नहीं, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों के सटीक संयोगों से सफल होता है. यह पर्व मुख्य रूप से विवाह-सौभाग्य, पति की दीर्घायु, और वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य तथा सुरक्षा के लिए समर्पित है. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करने से व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होता है और माता पार्वती की कृपा भी प्राप्त होती है. आइए जानते हैं करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त…
Karwa Chauth Puja 2025 Shubh Muhurat: देशभर में आज करवा चौथ का व्रत श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं सुबह सरगी खाकर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर विवाह-सौभाग्य, पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य तथा सुरक्षा के लिए करती हैं. करवा चौथ की पूजा में पवित्रता और नियमों का खास ध्यान रखा जाता है. करवा चौथ की पूजा में शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखा जाता है और इसी मुहूर्त में महिलाएं करवा चौथ की पूजा करती हैं. करवा चौथ पर शुभ मुहूर्त (सही समय) का अत्यंत गूढ़ वैदिक और ज्योतिषीय महत्व है. आइए जानते हैं करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त…
करवा चौथ का मूल आधार चंद्रमा की गति, चतुर्थी तिथि और संध्या कालीन पूजा है और इन तीनों का संगम तभी फलदायी होता है जब व्रत शुभ मुहूर्त में संपन्न किया जाए. शास्त्रों में कहा गया है कालेन सर्वं साध्यते मुहूर्तेना विना न हि। अर्थात हर कार्य उचित समय में किया जाए तो फल देता है अन्यथा उसका प्रभाव क्षीण हो जाता है. करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखकर करवा माता की पूजा अर्चना करती हैं और आपस में करवे पलटती हैं. करवा चौथ पर शुभ मुहूर्त का पालन करना केवल परंपरा नहीं, बल्कि ग्रह-ऊर्जाओं के साथ समन्वय साधने का वैदिक विज्ञान है. इस बार करवा चौथ शुक्रवार को है और चतुर्थी तिथि पूरे शाम तक रहेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह योग सौभाग्य वर्धक माना गया है. इस दिन का चंद्र दर्शन पति-पत्नी दोनों के जीवन में सुख, समृद्धि और प्रेम बढ़ाने वाला रहेगा.

करवा चौथ 2025 व्रत आज
चतुर्थी तिथि का प्रारंभ – 9 अक्टूबर, रात 10 बजकर 54 मिनट से
चतुर्थी तिथि का समापन – 10 अक्तूबर, रात 7 बजकर 38 मिनट तक
उदिया तिथि को मानते हुए करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को किया जाएगा
करवा चौथ पूजन का समय (Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat)
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, करवा चौथ पर पूजा का शुभ समय शाम 5 बजकर 57 मिनट से शुरू होगा और 7 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. यानि आज आपको करवा चौथ की पूजा के लिए 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा.
करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth 2025 Pujan Vidhi)
सुबह सूर्योदय से पहले ‘सरगी’ खाने के बाद महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं. शाम के समय सोलह श्रृंगार कर माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश और कार्तिकेय की पूजा की जाती है. मिट्टी या पीतल के करवे में जल भरकर पूजा की जाती है. कथा सुनने के बाद महिलाएं थाली सजाकर चांद का इंतज़ार करती हैं. चांद निकलने पर छलनी से दर्शन कर पति को जल अर्पित करती हैं और फिर व्रत खोलती हैं.

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2025 Moon RisingTiming)
चांद निकलने का समय – 7 बजकर 9 मिनट से
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें


