Karwa Chauth Jal Chadana: करवा चौथ का अर्घ्य कैसे दें? जानें विधि और मंत्र, चंद्र देव होंगे प्रसन्न, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली
Last Updated:
Karwa Chauth Jal Chadana: 10 अक्टूबर शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत है. उस रात 8 बजे के बाद चंद्रोदय होगा. फिर करवा चौथ का अर्घ्य दिया जाएगा और पारण होगा. चंद्र अर्घ्य के समय में मंत्र का उच्चारण करते हैं. आइए जानते हैं करवा चौथ पर चंद्र अर्घ्य देने की विधि और मंत्र के बारे में.
करवा चौथ पर अर्घ्य देने का मंत्र
गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥
चंद्रमा पूजा का मंत्र
चंद्र अर्घ्य के अलावा आप चाहें तो चंद्रमा की पूजा के समय चंद्र देव के मंत्रों का भी जाप कर सकती हैं.
- ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:
- ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:
- ॐ सों सोमाय नम:
- ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्।
- नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम। ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम।।
करवा चौथ पर अर्घ्य देने की विधि
- रात के समय जब चंद्रमा उदित हो तो उस समय पूजा की थाली और एक लोटा या गिलास रखें.
- लोटे या गिलास में कच्चा दूध, गंगाजल, अक्षत्, फूल, सफेद चंदन आदि डाल दें.
- फिर उसे पवित्र जल से भर लें. छलनी से चंद्र देव को देखें. उनको प्रणाम करके धीरे-धीरे करके जल अर्पित करें. इस दौरान अर्घ्य मंत्र का उच्चारण करें.
- फिर अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें.
- उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत को पारण करें.
- यह अर्घ्य देने की सामान्य विधि है. आपके यहां और भी कुछ विधि विधान हैं तो उनका भी साथ में पालन करें.
करवा चौथ में चंद्रमा पूजा का महत्व
करवा चौथ का व्रत चंद्रमा की पूजा के बिना पूर्ण नहीं होता है. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है, जो गणेश जी और चंद्र देव से जुड़ी है. गणेश जी को हाथी का मस्तक लगाया गया तो चंद्र देव ने उनका मजाक उड़ाया और हंसने लगे. तब गणेश जी ने उनको कांतिहीन होने का श्राप दे दिया.
क्षमा मांगने पर गणेश जी ने चंद्र देव को कृष्ण पक्ष में 15 दिन 16 कलाओं में कमी होने और शुक्ल पक्ष के 15 दिनों में बढ़ोत्तरी होने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि जो चतुर्थी के दिन उनकी पूजा और व्रत करेगा, उसे रात में चंद्रमा की पूजा करनी होगी. इससे उनके जीवन में सुख और शांति आएगी.
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें


