Karwa Chauth Jal Chadana: करवा चौथ का अर्घ्य कैसे दें? जानें विधि और मंत्र, चंद्र देव होंगे प्रसन्न, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Karwa Chauth Jal Chadana: करवा चौथ का अर्घ्य कैसे दें? जानें विधि और मंत्र, चंद्र देव होंगे प्रसन्न, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Last Updated:

Karwa Chauth Jal Chadana: 10 अक्टूबर शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत है. उस रात 8 बजे के बाद चंद्रोदय होगा. फिर करवा चौथ का अर्घ्य दिया जाएगा और पारण होगा. चंद्र अर्घ्य के समय में मंत्र का उच्चारण करते हैं. आइए जानते हैं करवा चौथ पर चंद्र अर्घ्य देने की विधि और मंत्र के बारे में.

ख़बरें फटाफट

करवा चौथ पर चंद्र अर्घ्य देने की विधि और मंत्र.
Karwa Chauth 2025 Chandra Arghya Vidhi Mantra: करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को है. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम में पूजा करती हैं और रात में जब चंद्रमा निकलता है तो उसे अर्घ्य देकर व्रत को पूरा करते हैं. उसके बाद पारण होता है. करवा चौथ का व्रत चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना अधूरा ही रहता है. चंद्रमा को सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं. जो महिलाएं काफी समय से करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, उनको अर्घ्य देने की विधि और मंत्र पता होगी. लेकिन जो सुहागन महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, उनको चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि और मंत्र के बारे में जानना चाहिए. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं करवा चौथ पर अर्घ्य देन की विधि और मंत्र.

करवा चौथ पर अर्घ्य देने का मंत्र

करवा चौथ को रात में 08 बजकर 13 मिनट पर चंद्रोदय होगा. उस समय चंद्रमा की पूजा होगी और उसके बाद अर्घ्य दिया जाएगा. जब आप चंद्रमा को अर्घ्य दें तो नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करें.

गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।
गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥

चंद्रमा पूजा का मंत्र

चंद्र अर्घ्य के अलावा आप चाहें तो चंद्रमा की पूजा के समय चंद्र देव के मंत्रों का भी जाप कर सकती हैं.

  • ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:
  • ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:
  • ॐ सों सोमाय नम:
  • ॐ भूर्भुव: स्व: अमृतांगाय विदमहे कलारूपाय धीमहि तन्नो सोमो प्रचोदयात्।
  • नमामि शशिनं सोमं शंभोर्मुकुटभूषणम। ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम।।

करवा चौथ पर अर्घ्य देने की विधि

  1.  रात के समय जब चंद्रमा उदित हो तो उस समय पूजा की थाली और एक लोटा या गिलास रखें.
  2.  लोटे या गिलास में कच्चा दूध, गंगाजल, अक्षत्, फूल, सफेद चंदन आदि डाल दें.
  3.  फिर उसे पवित्र जल से भर लें. छलनी से चंद्र देव को देखें. उनको प्रणाम करके धीरे-धीरे करके जल अर्पित करें. इस दौरान अर्घ्य मंत्र का उच्चारण करें.
  4.  फिर अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें.
  5.  उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण करके व्रत को पारण करें.
  6.  यह अर्घ्य देने की सामान्य विधि है. आपके यहां और भी कुछ विधि विधान हैं तो उनका भी साथ में पालन करें.

करवा चौथ में चंद्रमा पूजा का महत्व

करवा चौथ का व्रत चंद्रमा की पूजा के बिना पूर्ण नहीं होता है. इसके पीछे एक पौराणिक कथा है, जो गणेश जी और चंद्र देव से जुड़ी है. गणेश जी को हाथी का मस्तक लगाया गया तो चंद्र देव ने उनका मजाक उड़ाया और हंसने लगे. तब गणेश जी ने उनको कांतिहीन होने का श्राप दे दिया.

क्षमा मांगने पर गणेश जी ने चंद्र देव को कृष्ण पक्ष में 15 दिन 16 कलाओं में कमी होने और शुक्ल पक्ष के 15 दिनों में बढ़ोत्तरी होने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कहा कि जो चतुर्थी के दिन उनकी पूजा और व्रत करेगा, उसे रात में चंद्रमा की पूजा करनी होगी. इससे उनके जीवन में सुख और शांति आएगी.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

करवा चौथ का अर्घ्य कैसे दें? जानें विधि और मंत्र, चंद्र देव होंगे प्रसन्न

Source link

Previous post

Aaj ka Makar Rashifal: मकर राशि वालों का सितारा बुलंद, नौकरी और बिजनेस दोनों में मिलेंगे शुभ परिणाम, ऐसे करें दिन की शुरूआत

Next post

Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ पूजा पर पढ़ें यह व्रत कथा, पति की बढ़ेगी आयु, मिलेगा अखंड सौभाग्य

You May Have Missed