Karwa Chauth Ganesh Katha: करवा चौथ व्रत कथा से पहले जरूर पढ़ें गणेशजी की यह कथा, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Karwa Chauth Ganesh Katha: करवा चौथ व्रत कथा से पहले जरूर पढ़ें गणेशजी की यह कथा, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Last Updated:

Karwa Chauth Ganesh Ji Kahani: हिंदू धर्म में करवा चौथ के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर करवा चौथ व्रत कथा से पहले गणेशजी के व्रत की कथा सुनते व पढ़ती हैं. ऐसा करने से बिना किसी विघ्न के सभी कार्य संपन्न होते हैं और गणेशजी का आशीर्वाद मिलता है…

ख़बरें फटाफट

Karwa Chauth Ganesh Ji Katha in Hindi: करवा चौथ से पहले गणेशजी की कथा को पढ़ा व सुना जाता है, तभी करवा चौथ का व्रत पूरा माना जाता है. करवा चौथ की कथा सुनने से पहले गणेशजी की कथा सुनने से बिना किसी विघ्न के पूजन पूरा होता है और गणेशजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं की साधना, प्रेम और मनोबल को चंद्र की शीतलता से जोड़ता है, जिससे पति-पत्नी का बंधन दिव्यता से भरा रहता है और जब वह करवा चौथ व्रत कथा से पहले गणेशजी की कथा सुनती व पढ़ती हैं तो उनकी हर इच्छा पूरी होती है. यहां पढ़ें करवा चौथ गणेशजी की कथा…

करवा चौथ गणेश जी की कथा (Karwa Chauth Ganesh Ji Katha)

एक नेत्रहीन बुढ़िया थी, जिसका एक लड़का और लड़के की बहू थी. वह बहुत गरीब थी और हर दिन गणेशजी की पूजा अर्चना किया करती थी. भगवान गणेश साक्षात सन्मुख आकर कहते थे कि बुढ़िया माई तू जो चाहे सो मुझसे मांग ले. बुढ़िया कहती मुझे मांगना नहीं आता तो क्या और कैसे मांगू. तब गणेशजी ने कहा कि अपने बहू-बेटे से पूछकर मांग ले. तब बुढ़िया ने अपने बेटे और बहू से पूछा तो बेटा बोला कि धन मांग ले और बहू ने कहा कि पोता मांग ले.

तब बुढ़िया ने सोचा कि बेटा बहू तो अपने-अपने मतलब की बातें कर रहे हैं. इसलिए उस बुढ़िया के पड़ोसियों ने कहा कि बुढ़िया तेरी थोड़ी सी जिंदगी बची है. क्यों मांगे धन और पोता, तू तो केवल अपने नेत्र मांग ले, जिससे तेरी बची हुई जिंदगी सुख से व्यतीत हो जाए.

उस बुढ़िया ने बेटे और बहू तथा पड़ोसियों की बात सुनकर घर में जाकर सोचा, जिसमें बेटा, बहु और मेरा सभी का ही भला हो वह भी मांग लूं और अपने मतलब की चीज भी मांग लें. जब दूसरे दिन श्रीगणेश जी आए और बोले, बोल बुढ़िया माई क्या मांगती है. हमारा वचन है जो तू मांगेगी सो ही पाएगी. गणेशजी के वचन सुनकर बुढ़िया बोली हे गणराज अगर आप मेरी पूजा से खुश हैं तो मुझे नौ करोड़ की माया दें, निरोगी काया दें, अमर सुहाग दें, आंखों में प्रकाश दें, नाती पोता दें और पूरे परिवार को सुख दें और अंत में मोक्ष दें.

बुढ़िया की बात सुनकर गणेशजी बोले बुढ़िया मां तूने तो मुझे ठग लिया है. खैर जो कुछ तूने मांग लिया वह सभी तुझे मिलेगा. ऐसा कहकर गणेशजी अन्तर्ध्यान हो गए. हे गणेशजी जैसे बुढ़िया मां को मांगे अनुसार आपने सब कुछ दिया है वैसे ही सभी को देना और अपनी कृपा सभी पर रखना.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

करवा चौथ पूजा से पहले पढ़ें गणेशजी की यह कथा, अखंड सौभाग्य की होगी प्राप्ति

Source link

Previous post

Karwa Chauth Puja Muhurat: करवा चौथ पर करवा पलटने और पूजा के लिए 5:57 से मुहूर्त शुरू, पूजन के लिए मिलेगा बस इतना समय

Next post

Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Delhi-NCR: करवा चौथ पर Delhi-NCR, गुरुग्राम, मेरठ में चंद्रमा कब निकलेगा, यहां जाने सही समय

You May Have Missed