Karwa Chauth 2025 Wishes: 7 जन्मों का साथ मिले… करवा चौथ पर प्यार भरे इन मैसेज से जीतें अपने पति का दिल
Last Updated:
Karwa Chauth 2025 Wishes: करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर दिन शुक्रवार को है. यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. करवा चौथ के व्रत का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. शादीशुदा महिलाओं को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ के अवसर पर आप अपने पति और सखी-सहेलियों को करवा चौथ की ढेरों बधाई देने के लिए यहां से कुछ चुनिंदा Karwa chauth की शुभकामना संदेश सेलेक्ट कर सकती हैं.
7 जन्मों का साथ मिले, ऐसा जीवन मुझे खास मिले, न हो कोई ख्वाहिश मेरी, बस जब तुझे याद करूं तू पास मिले. (AI)

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले, सदा बना रहे सुहाग मेरा, मां करवा का आशीष साथ रहे. (AI)

करवा चौथ का यह त्योहार, आपके जीवन में लाए खुशियां हजार, माता करवा से यही दुआ है कि मनाएं यह पर्व हर साल. सलामत रहें आपका परिवार. (AI)

व्रत रखा है मैंने एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ, लंबी हो आपकी उम्र, हर जन्म मिले आपका ही हमें साथ. करवा माता आपकी सेहत रखे बरकरार. (AI)

आप मुझे मिले सच्चे प्यार की तरह, आपका साथ है संसार की तरह, यूं ही बना रहे हमारा रिश्ता एक खूबसूरत अहसास की तरह. (AI)

आपकी मेहंदी का रंग हो गहरा, आपका सुहाग रहे सदा आबाद, इस पर्व पर बढ़े आपके घर में खुशियों की तादाद. (AI)

चांद की रोशनी से मेरा जीवन यूं ही हमेशा रहे रोशन. हमारे रिश्ते में प्यार और विश्वास हमेशा रहे बरकरार. (AI)


