Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ आज, सरगी के साथ निर्जला उपवास शुरू, जानें मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, चांद निकलने का समय

Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ आज, सरगी के साथ निर्जला उपवास शुरू, जानें मुहूर्त, व्रत कथा, पूजा विधि, चांद निकलने का समय

Last Updated:

Karwa Chauth 2025 Live Updates Muhurat Vrat Katha Moon Rise Timing: करवा चौथ का व्रत आज सिद्धि योग में है. सुहागन महिलाएं सरगी करके सूर्योदय के साथ निर्जला व्रत हैं. आज प्रदोष काल में करवा चौथ पूजा होगी, उसमें …और पढ़ें

करवा चौथ 2025 लाइव अपडेट्स मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा, चांद निकलने का समय.

Karwa Chauth 2025 Live Updates Muhurat Puja Time Katha Chand niklne Ka Samay Moon Rise Timing: करवा चौथ का व्रत आज 10 अक्टूबर शुक्रवार को सिद्ध योग में मनाया जा रहा है. आज सुहागन महिलाओं ने सूर्योदय से पूर्व सरगी ग्रहण करके निर्जला व्रत का प्रारंभ किया है. यह व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक यानी चंद्रमा को अर्घ देने तक बिना अन्न और जल के रखना होता है. करवा चौथ का व्रत पति की लंबी आयु, सुखी दांपत्य जीवन और सुख समृद्धि के लिए रखते हैं. आज करवा चौथ शुक्रवार के दिन है ज्योतिष के अनुसार शुक्र को भौतिक सुख सुविधा, प्रेम, सुखी वैवाहिक जीवन आदि का कारक माना जाता है. सिद्ध योग में शुरू हुआ करवा चौथ व्रती महिलाओं के मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक है.

homedharm

करवा चौथ LIVE: निर्जला उपवास शुरू, जानें मुहूर्त, कथा, पूजा विधि, चांद का समय

Source link

You May Have Missed