Karwa Chauth 2025 Chand Nikalne Ka Samay Live Updates: करवा चौथ आज, जानें आपके शहर में कब होगा चांद का दीदार
Karwa Chauth 2025 Live Updates Chand niklne Ka Samay Moon Rise Timing: करवा चौथ 2025 का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत शुरू कर दिया है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी. करवा चौथ का महत्व वैदिक और लौकिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत गूढ़ और पवित्र है. यह पर्व मुख्य रूप से विवाह-सौभाग्य, पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में प्रेम, सामंजस्य तथा सुरक्षा के लिए समर्पित है. लेकिन हर साल की तरह इस बार भी व्रतियों के मन में एक सवाल रहता है कि मेरे शहर में करवा चौथ का चांद कब निकलेगा? आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का अनुमानित समय…
करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती, करवा माता और चंद्रमा की उपासना अत्यंत शुभ मानी जाती है, क्योंकि चंद्रमा मन, भावनाओं और दांपत्य सुख का कारक ग्रह है. यह व्रत केवल पति की लंबी आयु के लिए नहीं, बल्कि स्वयं के भीतर स्थित शक्ति, सहनशीलता और प्रेम को जाग्रत करने का साधन है. यह मन, वाणी और आहार पर संयम का अभ्यास भी है, जो सतोगुण की वृद्धि करता है.
इस साल करवा चौथ की खास बात
इस बार करवा चौथ शुक्रवार को है और चतुर्थी तिथि पूरे शाम तक रहेगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह योग सौभाग्य वर्धक माना गया है. इस दिन का चंद्र दर्शन पति-पत्नी दोनों के जीवन में सुख, समृद्धि और प्रेम बढ़ाने वाला रहेगा. आज सिद्धि योग भी बन रहा है और चंद्रमा कृत्तिका नक्षत्र से होते हुए शाम के समय रोहिणी नक्षत्र में संचार करेंगे, जिससे आज के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है.
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का शुभारंभ – 9 अक्टूबर, रात 10:54 बजे से
करवा चौथ चतुर्थी तिथि का समापन – आज, 10 अक्टूबर, शाम 7:38 बजे
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
शाम 5:57 बजे से शाम 7:11 बजे तक


