Jupiter Transit In Kark Rashi 2025: 18 अक्टूबर को गुरु गोचर, ये 2 राशिवाले रहें सावधान! धन-सेहत पर अशुभ प्रभाव, जानें 5 उपाय
Last Updated:
Jupiter Transit 2025 Negative Zodiac Impact: गुरु का गोचर 18 अक्टूबर को कर्क राशि में रात 9 बजकर 39 मिनट पर होगा. गुरु के गोचर से 2 राशिवालों को सावधान रहना होगा. उनको धन हानि के साथ सेहत पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. आइए जानते हैं कर्क में गुरु गोचर का नकारात्मक प्रभाव और उससे बचने के उपाय.
Jupiter Transit 2025 Negative Zodiac Impact: देव गुरु बृहस्पति का गोचर 18 अक्टूबर को धनतेरस के दिन होने जा रहा है. गुरु ग्रह कर्क राशि में 18 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट पर प्रवेश करेगा. गुरु के राशि परिवर्तन से 2 राशि के लोगों को विशेष सावधान रहना होगा. उनके धन और सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. गुरु कर्क राशि में 5 दिसंबर को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. आइए जानते हैं कर्क में गुरु गोचर का नकारात्मक प्रभाव.
कर्क में गुरु गोचर का नकारात्मक प्रभाव
इस बीच में आपको कहीं पर भी बड़ा निवेश नहीं करना चाहिए या बीमा आदि के मामले में सावधान रहना चाहिए. इस समय में धन हानि की आशंका है. हालांकि इस दौरान आपका मन पूजा, पाठ, जप, तप आदि में लगेगा. आपका मनोबल मजबूत रहेगा.
वृश्चिक: गुरु का गोचर वृश्चिक राशिवालों के 6वें भाव में होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के छठे भाव से सेहत, कामकाज, दिनचर्या आदि का विचार करते हैं. 18 अक्टूबर को गुरु के कर्क राशि में आने पर आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. इस बीच आपकी तबीयत खराब हो सकती है, कोई पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती है. ऐसे में आपको अपने खानपान और रहन-सहन का सही से ध्यान रखना होगा. हालांकि गुरु का राशि परिवर्तन आपको कार्यों में सफलता देने वाली होगी.
गुरु के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय
- गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने का सबसे आसान उपाय है कि आप अपने गुरु की सेवा करें. आपके जो भी प्रिय टीचर हैं या दीक्षा देने वाले गुरु हैं, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. गुरु नहीं हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग लोगों की सेवा करें. उनके आशीर्वाद से अशुभ प्रभाव खत्म होंगे.
- गुरु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए आप भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा करें. ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. यर फिर गुरु के बीज मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः या ॐ बृं बृहस्पतये नमः मंत्र का जाप करें. इसके लिए हल्दी या तुलसी की माला का उपयोग करें.
- आप स्नान के बाद जब पूजा करें तो अपने माथे पर हल्दी या केसर का तिलक लगाएं. इससे भी गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं.
- गुरुवार के दिन किसी धार्मिक ग्रंथ, केला, हल्दी, पीले वस्त्र, पीतल, सोना, विष्णु चालीसा आदि का दान करें. गुरु दोष या अशुभ प्रभाव दूर होगा.
- गुरु दोष को दूर करने के लिए दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनें. इससे भी लाभ होगा.
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें


