IAS IPS बनने के लिए कुंडली में इन ज्योतिष योग का होना बेहद जरूरी, क्या कहती आपकी कुंडली, यहां समझें

IAS IPS बनने के लिए कुंडली में इन ज्योतिष योग का होना बेहद जरूरी, क्या कहती आपकी कुंडली, यहां समझें

IAS IPS Yog In Kundali: देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में IAS और IPS बनने का सपना लाखों युवा देखते हैं. कोई दिन-रात पढ़ाई करता है, कोई कई बार असफल होकर भी दोबारा उठता है. लेकिन हमारे समाज में एक सवाल अक्सर पूछा जाता है क्या कुंडली में कुछ खास ज्योतिष योग हों, तो IAS–IPS बनने की संभावना बढ़ जाती है? ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, मेहनत और योग्यता के साथ-साथ कुंडली में बने कुछ राजयोग व्यक्ति को प्रशासनिक पदों तक पहुंचाने में सहायक माने जाते हैं. अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही स्थान पर हो तो व्यक्ति IAS IPS आसानी से बन सकता है, ऐसे व्यक्ति मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटते और अपने मुकाम तक पहुंचते हैं. आइए जानते हैं कुंडली में किन शुभ योग के प्रभाव से IAS IPS बन सकते हैं…

कुंडली में इन भाव का मजबूत होना जरूरी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य (IAS) और मंगल (IPS) जैसे ग्रहों का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही आपका लग्न भाव और नवम भाव का प्रबल होना बहुत जरूरी है. इसके बाद तीसरा भाव यानी स्थान आता है, जो साहस और पराक्रम का है. इसके बाद चौथा और पांचवा भाव का मजबूत होना जरूरी है, यह भाव जनता और कुर्सी से संबंध रखते हैं, जहां से आप अपनी ऊर्जा से सभी को चलाते हैं.

IAS और IPS बनने के लिए लग्नेश भाव

IAS और IPS बनने के लिए लग्नेश भाव का मजबूत होना जरूरी है और उसके ग्रह स्वामी की स्थिति भी कारक भाव में हो. वहीं नवम भाव को भाग्य का साथ माना जाता है, जिससे जन्मकुंडली और इच्छा शक्ति मजबूत होती है. कुंडली में दूसरा भाव वाणी का होता है, प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए महत्वपूर्ण है. इस भाव का विशेष महत्व है क्योंकि उससे वाणी मधुर होती है और व्यक्ति उच्च पद पर होता है.पंचम भाव विद्या का भाव और मनोरंजन का कारक है. कई वजह से कुंडली में इनका भी मजबूत होना जरूरी है.

सबसे अहम दशम भाव

प्रशासनिक सेवाओं में सबसे अहम दशम भाव होता है, जो राज्य और उच्च नौकरी का भाव होता है. इन सबसे ही प्रबल ग्रहों की युति रहेगी और दृष्टि ही जातक को सफल अधिकारी बनाती है. सरकारी अफसर बनने के लिए दशम भाव मजबूत हो, दशमेश शुभ ग्रहों से जुड़ा हो और उस पर पाप ग्रहों की भारी दृष्टि ना हो तो प्रशासनिक सेवा के योग बनते हैं. अगर सूर्य चतुर्थ भाव में विराजमान होकर दशम भाव को देख रहे हैं, तब भी यह योग बनता है.

सूर्य ग्रह की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रशासनिक सेवा या सरकारी नौकरी चाहिए तो सूर्य की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है और सूर्य नवम व दशम भाव में सबसे शुभ माने जाते हैं. अगर इन भाव में सूर्य खुद की राशि यानी सिंह या मित्र राशि में विराजमान हों तो व्यक्ति में अफसर बनने की क्षमता मानी जाती है. ज्योतिष में सूर्य को सत्ता, प्रशासन और नेतृत्व का कारक माना जाता है.

सूर्य ग्रह का इन भाव में होना नुकसानदायक

अगर सूर्य छठवे, आठवें, दूसरे या व्यय भाव में विराजमान हैं तो सरकारी सेवाओं में चयन के योग कम माने जाते हैं. इसके अलावा सूर्य पर राहु या केतु का प्रभाव बना हुआ है तो सूर्य का बल दूषित माना जाता है और इससे भी चयन के के योग कम हो जाते हैं. सूर्य के अलावा कुंडली में पंचमेश, भाग्येश और दशमेश में सूर्य का मजबूत होना जरूरी है. सेना या पुलिस में जाने के लिए मंगल ग्रह, शिक्षा के लिए गुरु, वाणी के लिए बुध ग्रह, मीडिया के लिए शुक्र का मजबूत होना जरूरी है.

सूर्य के साथ शनि ग्रह भी जरूरी

उच्च पद प्राप्त हो जाने के बाद उसको स्थाई बनाना महत्वपूर्ण होता है और उसके लिए आपको शनि की स्थिति का विचार करना जरूरी होगा. अगर कुंडली में शनि अस्त हैं, या छठवें, आठवें और 12वें भाव के स्वामी हो, शत्रु क्षेत्रक्षी हो तो स्थायित्व नहीं आने देता. ऐसे लोगों की आजीवीकि बदलती रहती है. ज्योतिष में शनि अनुशासन, संघर्ष और सरकारी सेवा का ग्रह हैं. शनि अगर कुंडली में मजबूत हो या दशम भाव से जुड़ा हो तो व्यक्ति लंबे संघर्ष के बाद सरकारी सेवा में ऊंचा मुकाम पा सकता है.

सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

  • रविवार का व्रत रखें और नमक का सेवन ना करें.
  • पिता, गुरुजन और जरूरतमंद लोगों का सम्मान और सेवा करें.
  • ब्राह्मण दान बेहद महत्वपूर्ण है.
  • सूर्य यंत्र अपने पास रखें.
  • हर दिन सूर्य को अर्घ्य दें और सूर्य चालीसा का पाठ करें.
  • सफेद और नारंगी रंग के कपड़े पहनें.
  • अगर संभव हो सके तो माणिक भी धारण कर सकते हैं.

Source link

Previous post

Shattila Ekadashi 2026 Katha: 3 शुभ योग में षटतिला एकादशी, विष्णु पूजा समय पढ़ें यह व्रत कथा, जानें मुहूर्त, पारण, तिल के 6 उपाय

Next post

बेहद पॉवरफुल होता है पुखराज, इस तरीके से करें धारण, बदल जाएगी किस्मत, जानें ज्योतिषी की सलाह

You May Have Missed