Famous Shiva Temples: दक्षिण भारत के 5 प्रसिद्ध भगवान शिव के प्राचीन मंदिर, दर्शन मात्र से ही पूरी होती है इच्छा, कुछ तो सृष्टि के आरंभ से

Famous Shiva Temples: दक्षिण भारत के 5 प्रसिद्ध भगवान शिव के प्राचीन मंदिर, दर्शन मात्र से ही पूरी होती है इच्छा, कुछ तो सृष्टि के आरंभ से

Last Updated:

Famous Shiva Temples: वैसे तो पूरे विश्व में भगवान शिव के कई मंदिर हैं और उन मंदिरों में भगवान शिव अपने हर स्वरूप में दर्शन देते हैं. लेकिन दक्षिण भारत के कुछ मंदिर ऐसे हैं, जो ना सिर्फ हजारों वर्षों पुराने हैं बल्कि समय समय पर अपने चमत्कारों की वजह से काफी प्रसिद्ध हैं. आइए जानते हैं शिवजी के इन मंदिरों के बारे में…

ख़बरें फटाफट

Famous Shiva Temples in South India: देशभर में शिव को अलग-अलग रूपों में पूजा जाता है. उत्तर से लेकर दक्षिण में अलग-अलग मान्यताओं के साथ भगवान शिव की पूजा होती है. दक्षिण भारत में शिव मंदिरों की भरमार है, जहां भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आते हैं. इनमें कुछ शिव मंदिर तो ज्योतिर्लिंग हैं तो कुछ शिव मंदिर हजारों वर्षा पुराने हैं. ये शिव मंदिर ना केवल अपने चमत्कारों की वजह से प्रसिद्ध हैं बल्कि मंदिर के वास्तुकला के देखने देश विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. आज हम साउथ में स्थापित प्रसिद्ध शिव मंदिरों की जानकारी लेकर आए हैं. आइए जानते हैं दक्षिण भारत के प्रसिद्ध शिव मंदिरों के बारे में…

तमिलनाडु का शोर मंदिर
तमिलनाडु के महाबलीपुरम के पास बंगाल की खाड़ी के तट पर बसे ‘शोर मंदिर’ की गिनती प्राचीन मंदिरों में होती है. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पल्लव राजा नरसिंहवर्मन द्वितीय ने कराया था. इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा भगवान विष्णु भी मौजूद हैं. इस मंदिर को महाबलीपुरम मंदिरों के ग्रुप का हिस्सा माना गया है, जिसकी वास्तुकला अनोखी और प्राचीन है. पूरा मंदिर ग्रेनाइट से बना है और यूनेस्को इसे विश्व धरोहर घोषित कर चुका है.

भोले बाबा की इन 8 बस्तियों में बरसती है कृपा. (AI)

आंध्र प्रदेश का श्रीकालहस्ती मंदिर
आंध्र प्रदेश के तिरुपति के चित्तूर जिले में श्रीकालहस्ती मंदिर है. मंदिर का निर्माण स्वर्णमुखी नदी पर हुआ है. खास बात ये है कि यहां भगवान शिव को वायु तत्व के रूप में पूजा जाता है और कहा जाता है कि मकड़ी, सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु यहां भगवान शिव से मोक्ष लेने आते हैं. माना जाता है कि ये वही स्थल है, जहां पवन देव ने भगवान शिव को अपनी आराधना से खुश किया था. यहां एक अखंड ज्योति भी चलती है, जो कभी नहीं बुझती.

तमिलनाडु का रामनाथस्वामी मंदिर
तमिलनाडु के रामेश्वरम तट के पास रामनाथस्वामी मंदिर है, जो पूरी तरह भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. इस मंदिर का इतिहास भगवान राम से जुड़ा है. कहा जाता है कि इसी तट पर भगवान राम ने लंका जाने से पहले मिट्टी का शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा की थी. रावण के वध के बाद भी प्रायश्चित करने के लिए उन्होंने इसी शिवलिंग की पूजा की थी.

तमिलनाडु का थिल्लई नटराज मंदिर
तमिलनाडु के चिदंबरम में स्थित थिल्लई नटराज मंदिर अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. माना जाता है कि इस मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती के बीच नृत्य की प्रतियोगिता हुई थी. भगवान शिव, जिन्हें नृत्य का देवता नटराज कहा जाता है, ने अपनी कला से मां पार्वती को हार स्वीकार करने के लिए मजबूर कर दिया था. भक्तों का मानना है कि यहां मात्र दर्शन से ही भगवान शिव सारी मनोकामना पूरी करते हैं.

तमिलनाडु का अरुणाचलेश्वर मंदिर
तमिलनाडु में तिरुवन्नामलाई जिले में बना अरुणाचलेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए बहुत खास है. इस मंदिर की वास्तुकला भी हमेशा आकर्षण का केंद्र रही है. माना जाता है कि भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के बीच कौन बड़ा और पूजनीय है, इस मामले को सुलझाते हुए भगवान शिव ने एक स्तंभ का ओर-छोर पता करने के लिए कहा. भगवान विष्णु ने तो हार मान ली लेकिन ब्रह्मा जी ने झूठ बोल दिया. इस स्थिति में भगवान शिव ने ब्रह्मा जी को कभी न पूजे जाने का श्राप दे दिया.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

दक्षिण भारत के 5 प्रसिद्ध भगवान शिव के प्राचीन मंदिर, कुछ तो सृष्टि के आरंभ से

Source link

Previous post

Weekly Lucky Tarot Horoscope : सूर्य के प्रभाव से इस सप्ताह कर्क समेत 5 राशियों के घर आएंगी खुशियां, नौकरी पेशा और कारोबारियों की रहेगी बल्ले बल्ले

Next post

दिवाली से पहले सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन, नीच का देंगे प्रभाव… पर इन 3 राशि वालों पर खूब बरसेगी कृपा!

You May Have Missed