Face Reading: चेहरे में छिपे होते हैं कई राज! अपने फेस से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी?

Face Reading: चेहरे में छिपे होते हैं कई राज! अपने फेस से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी?

Last Updated:

Face Reading Personality: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति का चेहरा खास होता है. हर चेहरे में कई राज छिपे होते हैं. आप किसी भी व्यक्ति के चेहरे को देखकर उसकर पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं. सामने वाले के चेहरे को देखकर उसका स्वभाव भी जाना जा सकता है. आइए सामुद्रिक शास्त्र से जानते हैं फेस रीडिंग के बारे में.

ख़बरें फटाफट

Face Reading: सामुद्रिक शास्त्र में इंसानी चेहरे के बारे में विस्तार से बताया गया है. इंसान के चेहरे को देखकर उससे जुड़ी कई भविष्यवाणी की जा सकती है. वह व्यक्ति कैसा होगा? उसका स्वभाव कैसा है? वह जल्दी गुस्सा करता है या शांत रहता है. इंसान के चेहरे को देखकर उसके बारे में कई राज जाना जा सकता है. चेहरे के कई प्रकार होते हैं, जिसमें अंडाकार, दिल के आकार, चौकोर आदि हो सकते हैं. आइए सामुद्रिक शास्त्र से जानते हैं फेस रीडिंग के बारे में.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की शारीरिक बनावट और आकार उसकी पर्सनालिटी को दिखाता है. ऐसे में जानिए आपका चेहरा आपके बारे में क्या बताता है.
आज हम फेस शेप पर्सनालिटी टेस्ट के बारे में बात करने वाले हैं. यानी किसी का चेहरा किस शेप का है, उसी के हिसाब से उसकी पर्सनालिटी के गुण होते हैं. आपका चेहरा किस शेप का है और उस शेप के हिसाब से आपकी पर्सनालिटी और स्वभाव कैसे होते हैं, ये जानने के लिए आगे पढ़ते रहिए.
पुरुषों और महिलाओं दोनों में चेहरे के आकार और पर्सनालिटी के बीच सीधा संबंध होता है, ऐसा रिसर्च में पाया गया है. आत्मविश्वास और लीडरशिप से लेकर क्रिएटिविटी और इमोशनल इंटेलिजेंस तक, माना जाता है कि आपके चेहरे का आकार आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता सकता है.
सबसे पहले आईने में देखकर अपने चेहरे का आकार पहचान लीजिए. इसके आधार पर नीचे दिए गए अनुसार आप अपनी पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं. इस लेख में ओवल, चौकोर, गोल और दिल के आकार वाले चेहरों की पर्सनालिटी के बारे में बताया गया है.
ओवल चेहरा: जिन लोगों का चेहरा ओवल होता है, वे स्वाभाविक रूप से आकर्षक होते हैं और भावनात्मक रूप से समझदार और व्यवस्थित होते हैं. ये लोग गहरी बातें या मजेदार बातें कब और कैसे कहनी है, ये अच्छे से जानते हैं. लोग इनकी संतुलित एनर्जी से आकर्षित होते हैं और इनके साथ आराम महसूस करते हैं. लेकिन इनकी दयालुता को कमजोरी मत समझिए – ये लोग जल्दी ही धोखा पहचान लेते हैं. भले ही ये सीधे कुछ न कहें, लेकिन सब कुछ याद रखते हैं और समझदारी से डील करते हैं. इनका आकर्षण, तर्क और डिप्लोमेसी इन्हें ऐसा बनाता है कि लोग इन पर भरोसा करते हैं और इन्हें पसंद करते हैं. जब टकराव होता है तो ये शांत रहते हैं और बहुत कम गुस्सा होते हैं. अगर कोई लिमिट क्रॉस करता है, तो इन्हें उसे उसकी जगह दिखाना भी आता है.
चौकोर चेहरे वाले लोग मजबूत इच्छा शक्ति, एक्टिव और तेज सोच वाले होते हैं. ये लोग समस्याओं का सामना करने के लिए खुद जिम्मेदारी लेते हैं, जिससे ये नेचुरल लीडर बन जाते हैं. ये लोग तर्क और काम की जगहों पर अच्छे से आगे बढ़ते हैं. मुश्किल समय में ये शांत रहते हैं और सॉल्यूशन पर ध्यान देते हैं. इनकी लीडरशिप और मुश्किल फैसले लेने की क्षमता की वजह से लोग इन्हें मानते हैं. ये लोग वहां अच्छा करते हैं जहां समझदारी, लीडरशिप और प्रॉब्लम सॉल्विंग की जरूरत होती है. इन्हें चुनौतियां पसंद होती हैं और बड़े प्रोजेक्ट्स इन्हें उत्साहित करते हैं. इनकी बिजनेस समझ और तेज सोच इन्हें बेहतरीन एंटरप्रेन्योर, सीईओ, इंजीनियर या फाइनेंस एक्सपर्ट बना सकती है.
दिल के आकार का चेहरा: जिन लोगों का चेहरा दिल जैसा होता है, वे तेज दिमाग वाले और बहुत मोटिवेटेड होते हैं. इनकी कल्पना शक्ति बहुत ज्यादा होती है, ये लोग कला, बिजनेस या प्रॉब्लम सॉल्विंग में आगे रहते हैं. इनकी समझ बहुत गहरी होती है, चीजें होने से पहले ही इन्हें अहसास हो जाता है और ये लोगों को आसानी से समझ लेते हैं. इनकी इमोशनल इंटेलिजेंस भी बहुत अच्छी होती है, और ये सोशल सिचुएशन को अच्छे से संभाल सकते हैं. कभी-कभी इनकी स्ट्रॉन्ग पसंद और आज़ाद सोच की वजह से ये जिद्दी भी हो सकते हैं. ये लोग उन फील्ड्स में अच्छा करते हैं जहाँ दिमागी चुनौती हो, और कुछ नया और अलग करने की काबिलियत रखते हैं. ऐसे लोग एंटरप्रेन्योरशिप, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी, डिजाइन या एंटरटेनमेंट जैसी फील्ड्स की तरफ आकर्षित होते हैं.
गोल चेहरे वाले लोग बहुत प्यारे, दयालु और नेचुरली केयरिंग होते हैं. ये लोग दूसरों से अच्छे से घुलमिल जाते हैं और लोगों को सम्मानित महसूस कराते हैं. इनकी सॉफ्ट और फ्रेंडली नेचर की वजह से लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं. ये बहुत खुले दिल के होते हैं और दूसरों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं. कभी-कभी ये अपनी जरूरतों को भूल भी जाते हैं. लेकिन ये हमेशा लोगों की भलाई और दया में विश्वास रखते हैं. ऐसे लोग दूसरों की देखभाल करने, उन्हें आगे बढ़ाने और सपोर्ट करने वाले रोल्स में खूब चमकते हैं. ये लोग सोशल वर्क, एजुकेशन, काउंसलिंग या हेल्थ केयर जैसी फील्ड्स में बदलाव लाने का मकसद रखते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homeastro

चेहरे में छिपे होते हैं कई राज! अपने फेस से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी?

Source link

Previous post

Ank Jyotish Career Horoscope 2026: नए साल में मूलांक 6 को मिलेगी सरकारी नौकरी, कौन पाएगा नई जॉब? किसे बिजनेस में होगा मुनाफा, जानें वार्षिक अंक राशिफल

Next post

कंगाल बना देगा गलत दिशा में रखा मनी प्लांट, पूरे घर के वास्तु को कर देगा उलट पुलट, इस बात का रखें ध्यान

You May Have Missed