Dussehra 2025 Diyas: दशहरे के दिन कितने दीये जलाना होता है शुभ? जानिए दीपक जलाने के लिए कौन सी दिशा है सबसे उत्तम

Dussehra 2025 Diyas: दशहरे के दिन कितने दीये जलाना होता है शुभ? जानिए दीपक जलाने के लिए कौन सी दिशा है सबसे उत्तम

Dussehra 2025 Diyas: देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में दशहरा पर्व का बड़ा महत्व बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार दशहरा 02 अक्तूबर 2025 दिन गुरुवार को है. धार्मिक मान्यता है कि, इसी दिन भगवान राम ने रावण और माता दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. इसलिए यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन जीवन में सुख-समृद्धि के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन, आपको दीया जलाने का लाभ तभी मिलेगा, जब आप सही दिशा में दीया जलाएंगे. अब सवाल है कि आखिर, दशहरा के दिन कितने दीये जलाना शुभ होता है? दशहरा पर किस दिशा में दीपक जलाने के लिए कौन सी दिशा सबसे उत्तम? दीया जलाने के लिए कौन सा समय शुभ? आइए जानते हैं इस बारे में-

दशहरा पर कितने दीपक जलाएं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दशहरा पर दसों दिशाओं में दीया जलाने का विधान है. इसलिए हर व्यक्ति को दशहरा के दिन 10 दीए जलाने चाहिए. इन सभी दीयों में सरसों के तेल का उपयोग करें. इसके अलावा, 5 दीया पवित्र और पूजनीय पौधों जैसे तुलसी, पीपल, शमी, बरगद और केले आदि के पास रखें, जिनमें आपको तिल के तेल का उपयोग करना चाहिए.

किस जगह पर कौन से दीया रखें?

दशहरे के दिन दीपक जलाने की परंपरा पुरानी है. इसलिए लोग इस दिन दीया जरूर जलाते हैं. आपको बता दूं कि, भगवान राम के आगे घी का दीया जलाना चाहिए. इसके आलावा, एक घर की तिजोरी में पास भी जलाना चाहिए. हालांकि, इस दीये में आप अलसी के तेल का उपयोग कर सकते हैं.

दशहरा पर दीया जलाने के लिए कौन सी दिशा शुभ?

ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र के मुताबिक, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार. इस पावन और शुभ दिन आपको दसों दिशाओं में दीया जलाना चाहिए. इनमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के अलावा पूर्व-उत्तर (ईशान कोण), दक्षिण-पूर्व (आग्नेय कोण), पश्चिम-उत्तर (वायव्य कोण), दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण), उर्ध्व (ऊपर की ओर) शामिल हैं.

दीये जलाने के लिए कौन सा समय सही?

दशहरा के दिन दीया जलाने का विधान है, लेकिन दीया किस समय जलाएं इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए. पंडित जी के अनुसार, इस दिन सुबह और शाम भगवान राम के लिए पूजा के समय दीया जलाएं. बाकी सभी जगह आप शाम के समय दीया जलाएं. यह शुभ माना गया है.

Source link

Previous post

Shardiya Navratri 2025 Day 7 LIVE: नवरा​त्रि का 7वां दिन आज, षष्ठी तिथि में करें मां कात्यायनी की इस शुभ मुहूर्त में पूजा, जानें पल-पल की अपडेट

Next post

मधुमक्खी का काटना शुभ है या अशुभ का संकेत? जानिए क्या कहता है ज्योतिष

You May Have Missed