Durga Saptashati 2025: दुर्गा सप्तशती के इन 5 में से किसी भी एक मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद, नहीं रुकेगा कोई भी काम

Durga Saptashati 2025: दुर्गा सप्तशती के इन 5 में से किसी भी एक मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा का मिलेगा आशीर्वाद, नहीं रुकेगा कोई भी काम

Durga Saptashati 2025: नवरात्रि के समय में दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. देवी कृपा से कार्य सफल होते हैं, शक्ति, बल, आयु, तेज, धन, वैभव आदि की प्राप्ति होती है. आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन है. इस बार की नवरात्रि 1 अक्टूबर तक है. इसमें आप दुर्गा सप्तशती के किसी भी एक मंत्र का जाप करते हैं तो मां दुर्गा की कृपा से आपका कल्याण होगा. विभिन्न प्रकार के मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग मंत्र दिए गए हैं. आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती के 5 प्रभावशाली मंत्रों के बारे में. इनका जाप किस माला से करना चाहिए?

दुर्गा सप्तशती के 5 प्रभावशाली मंत्र

1. कल्याण का मंत्र
सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।।

2. शक्ति, बल और सामर्थ्य की प्राप्ति वाला मंत्र
सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोस्तु ते।।

3. सौभाग्य और आरोग्य का दुर्गा मंत्र
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

4. मां दुर्गा का रक्षा मंत्र
शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके।
घण्टास्वनेन नरू पाहि चापज्यानिरूस्वनेन च।

5. हर विपत्ति को नष्ट करने वाला दुर्गा मंत्र
करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी
शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः।

मां दुर्गा के विशेष मंत्र

1. धन और संतान देने वाला दुर्गा मंत्र
सर्वाबाधा वि निर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥

2. सौभाग्य, सुख और आरोग्य देने वाला दुर्गा मंत्र
ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः।
शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै।।

मां दुर्गा के मंत्रों का जाप किस माला से करें?

दुर्गा मंत्रों का जाप रक्त चंदन की माला से करनी चाहिए. कमल गट्टे की माला से भी दुर्गा मंत्र का जाप कर सकते हैं. इन मंत्रों का जाप आप रुद्राक्ष माला से भी कर सकते हैं. इससे मानसिक शांति मिलता है और रोग मिटते हैं. मन को शांति देने के लिए स्फटिक की माला से भी दुर्गा मंत्रों का जाप करते हैं.

Source link

You May Have Missed