Diwali 2025 Gifts: दिवाली पर दोस्तों, रिश्तेदारों को देने वाले हैं ये 10 गिफ्ट, घर में छा जाएगी कंगाली, होगा बुरा असर
Diwali 2025 Gifts: पर्व-त्योहार पर हर कोई अपने रिश्तेदारों, दोस्तों आदि को सुंदर-सुंदर तोहफे देना पसंद करते हैं. दीपावली भी एक ऐसा त्योहार है, जिसमें लोग एक-दूसरे को ढेरों गिफ्ट्स देते हैं. लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई, चांदी का सिक्का, ड्राई फ्रूट्स का डिब्बा, गिफ्ट्स हैंपर्स, पटाखे आदि देते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें कभी भी किसी को दीपावली के शुभ अवसर पर नहीं देना चाहिए? ऐसा इसलिए, क्योंकि तोहफे में ये आइटम्स न तो लोग लेना पसंद करते हैं और ना ही इन्हें देना शुभ माना जाता है. चलिए जानते हैं उन गिफ्ट्स के बारे में जिन्हें दीपावली के शुभ मौके पर कभी भी किसी को भी तोहफे में नहीं देना चाहिए.
– एस्ट्रोलॉजर डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार, दीपावली का त्योहार सुख-समृद्धि, खुशहाली से जुड़ा त्योहार है. ऐसे में कुछ चीजों को देने से बचना चाहिए, क्योंकि ये धन-संपत्ति में वृद्धि करने की बजाय आर्थिक तंगी, दुख, कष्ट, निराशा का कारण बन सकती हैं.
-कभी भी किसी को तोहफे में खट्टी चीजें जैसे अचार, नींबू खरीदकर ना तो दें और ना ही लें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी निराश हो सकती हैं. आपकी माली हालत बिगड़ सकती है. कभी भी किसी को दीपावली पर काले रंग की चीजें, वस्त्र भी न दें. इससे घर में नकारात्मकता आती है.
– कभी भी दीपावली के तोहफे में किसी को भी घड़ी नहीं देना चाहिए. घड़ी आपको हर वक्त ये याद दिलाता है कि समय बीतने के साथ ही आपका भी समय कम होता जा रहा है. घड़ी गिफ्ट में देने से घर नकारात्मकता ट्रांसफर होती है. ये देने-लेने वाले, किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता.
-दिवाली के दिन किसी को भी तोहफे में नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, तलवार, छुरा आदि भी न दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये तोहफे दीपावली पर देना अशुभ माना गया है.
– बहुत से लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सोने-चांदी का सिक्का भी देना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसा करना भी ठीक नहीं है. दरअसल, इन सिक्कों पर लक्ष्मी जी और भगवान गणेश की चित्र अंकित होती है. साथ ही दीपावली पर इनकी पूजा की जाती है. ऐसे में ये तोहफा देने से घर की बरकत, सुख-समृद्धि रुक जाती है. ये भी कहा जाता है कि आप अपने घर की बरकत किसी और को दे रहे हैं.
– जूते-चप्पल भी किसी को दीपावली के मौके पर तोहफे में नहीं देना चाहिए. इसे ना ही देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए. दोनों ही रूप में ये अशुभ माना गया है. धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इससे घर की सुख-शांति, समृद्धि दूर होती है. आर्थिक तंगी आती है.
-इसके साथ ही, रूमाल, तौलिया, परफ्यूम आदि चीजें भी दीपावली में गिफ्ट के रूप में नहीं देना चाहिए. ये आर्थिक खुशहाली, पॉजिटिविटी, रिश्तों में खटास, दरार आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. आप जिसे ये तोहफा दे रहे हैं, उसी के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं.
– कभी भी इस पर्व में भगवान की मूर्ति, तस्वीर भी न दें. आप अपने घर में भगवान की तस्वीर, मूर्ति रखें. देवी-देवता सेवा के लिए होते हैं न कि किसी को तोहफे में देने के लिए.